image: Conflict update in uttarakhand bjp

उत्तराखंड: BJP में घमासान के बीच दलबदल की सुगबुगाहट, कांग्रेस करने लगी खेल

बीजेपी के भीतर पनप रहे असंतोष के बीच दलबदल की सुगबुगाहट भी होने लगी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने नाराज विधायकों से बातचीत की है, उन्हें पार्टी ज्वाईन करने का न्योता दिया है।
Jul 4 2021 5:10PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी आज मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। शनिवार को उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया, लेकिन बीजेपी हाईकमान का ये फैसला पार्टी के कई वरिष्ठ विधायकों को नाराज कर गया। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज तो विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत किए बिना सीधे चले गए। खबर ये भी है कि नाराज विधायक-मंत्री नए सीएम पुष्कर सिंह धामी के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। बीजेपी के भीतर पनप रहे असंतोष के बीच दलबदल की सुगबुगाहट भी होने लगी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान ने बीजेपी के नाराज नेताओं से संपर्क साधा है। कांग्रेस हाईकमान बीजेपी में चल रही गुटबाजी पर न सिर्फ नजर बनाए हुए है, बल्कि नाराज नेताओं से संपर्क भी कर रही है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सीएम के शपथ ग्रहण को लेकर बड़ी खबर, अब मंत्री भी लेंगे शपथ
प्रदेश में बदले राजनीतिक हालातों के बाद नाराज चल रहे कुछ नेताओं से दिल्ली हाईकमान ने सीधे बातचीत की है। नाराज नेताओं को पार्टी में शामिल होने का न्योता भी दिया है। हालांकि नाराज नेताओं ने अभी इसे लेकर कोई हामी नहीं भरी है। खबरों की मानें तो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए कुछ नेताओं से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता लगातार संपर्क में हैं। बिशन सिंह चुफाल समेत कई नेताओं से बात हुई है। बता दें कि दो बार के विधायक पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने से सतपाल महाराज, डॉ. हरक सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल और यशपाल आर्य समेत कई नेता नाराज हैं। नाराज नेताओं को मनाने के लिए मान- मनौव्वल का दौर जारी है। पुष्कर सिंह धामी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण से ऐन पहले के इस घटनाक्रम को देखते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सांसद अजय भट्ट समेत अन्य नेता रूठों को मनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home