image: Dehradun Nivedita murder case update

दे्हरादून के निवेदिता हत्याकांड में बड़ा खुलासा..बॉयफ्रैंड और बॉयफ्रैंड का पिता गिरफ्तार

देहरादून में बंगाल की युवती के हत्या कांड में पुलिस ने एक पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। जानिए पूरा मामला
Jul 4 2021 8:07PM, Writer:Komal Negi

मिली गई जानकारी के अनुसार मृतका निवेदिता मुखर्जी 8 महीने से देहरादून के एक निजी संस्थान में पढ़ा रही थी। मूल रूप से बंगाल की रहने वाली निवेदिता मुखर्जी अक्टूबर 2020 में फेसबुक के जरिए देहरादून के एक मेटेरियल सप्लायर अंकित चौधरी के संपर्क में आई। अंकित उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वह लंबे समय से देहरादून में ही रह रहा है। निवेदिता मुखर्जी के पिता हरधर मुखर्जी के अनुसार दोनों विवाह करना चाहते थे। निवेदिता के पिता ने पुलिस में दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि निवेदिता अंकित से शादी करना चाहती थी। निवेदिता की अपनी मां से अंतिम बात 28 अप्रैल को हुई थी और उसके बाद निवेदिता से उन लोगों का संपर्क नहीं हो पाया। वे अंकित से फोन पर संपर्क करने की कोशिश करते रहे मगर उसने फोन नहीं उठाया..जब निवेदिता के घरवालों की अंकित से बात नहीं हो पाई तब उन्होंने अंकित को फेसबुक पर मैसेज किया तब अंकित ने उनको फेसबुक पर बताया की निवेदिता की फ्लैट से गिरने से मृत्यु हो गई है और उसने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है जिसके बाद उसके परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की और परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 26 जून को आरोपी अंकित चौधरी के खिलाफ जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: जंगल गए युवक को गुलदार ने मार डाला, अधखाई लाश मिलने से हड़कंप
मुख्य आरोपी अंकित चौधरी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अनुज नारंग एवं उसके पिता चंद्रप्रकाश नारंग का नाम भी हत्याकांड में लिया। उसने बताया कि निवेदिता की हत्या के समय वह दोनों भी वहां पर मौजूद थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों पिता और पुत्र को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान अनुज नारंग ने बताया कि अंकित चौधरी उसका दोस्त है और दोनों 9 अप्रैल से एक फ्लैट में रह रहे थे। जिस दिन निवेदिता की हत्या हुई उस रात उसके पिता चंद प्रकाश नारंग उन्हीं के फ्लैट पर मौजूद थे। रात को अंकित चौधरी एवं निवेदिता मुखर्जी के बीच में किसी बात को लेकर बहस हो गई और अंकित ने गुस्से में निवेदिता को बालकनी से धक्का दे दिया और उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद अंकित चौधरी निवेदिता के शव को ठिकाने लगाने के लिए गाड़ी से जंगल ले गया और जंगल में फेंक कर आ गया। पुलिस ने अंकित चौधरी के अलावा दोनों पिता-पुत्र को भी गिरफ्तार कर लिया है और अब तीनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home