आज उत्तराखंड के 3 जिलों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर पिथौरागढ़ तथा नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बारिश हो सकती है।
Jul 6 2021 2:41PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो चुका है। आज यानी 6 जुलाई को उत्तराखंड में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बौछार होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर, पिथौरागढ़ तथा नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा आकाशीय बिजली के साथ तीव्र बौछार होने की भी संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी घटनाएं भी सामने आ सकती हैं। चट्टान गिरने की वजह से कहीं-कहीं सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नदियों का अधिक प्रभाव देखने को मिल सकता है और इससे निचले इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो सकती है। मौसम विभाग ने सुझाव दिया है की नदी और नालों के पास रहने वाले लोगों तथा बस्तियों को सावधान रहने की जरूरत है। वाहन चलाते समय यात्रियों या वाहन से जाने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे आकाशीय बिजली चमकने के समय सुरक्षित स्थानों में शरण ले.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से दिल्ली के लिए चलने लगी रोडवेज बसें, किराया भी जान लीजिए