image: Bus will go from Uttarakhand to Delhi via UP

उत्तराखंड: दिल्ली जाने वालों को राहत, अब हरियाणा होकर नहीं जाएगी बस..UP ने दी गुड न्यूज

उत्तराखंड से दिल्ली जाने के लिए रोडवेज की बसों को हरियाणा के रास्ते होकर नहीं जाना पड़ेगा। पढ़िए पूरी खबर
Jul 7 2021 5:00PM, Writer:Komal Negi

अगर आप उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे हैं तो यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। यह बात तो आपको पता होगी कि अब तक उत्तराखंड से दिल्ली जाने के लिए रोडवेज को हरियाणा का चक्कर लगाना पड़ रहा था। इसकी वजह यह थी कि उत्तर प्रदेश में अभी तक उत्तराखंड रोडवेज को वाया यूपी दिल्ली जाने की अनुमति नहीं दी थी पुलिस डॉग लेकिन अब उत्तराखंड से दिल्ली जाने के लिए रोडवेज की बसों को हरियाणा के रास्ते होकर नहीं जाना पड़ेगा। उत्तराखंड परिवहन निगम को उत्तर प्रदेश से अनुमति मिलने की उम्मीद थी क्योंकि भूतपूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस बारे में बात की थी। अब तक उत्तराखंड से दिल्ली के लिए बस है हरियाणा होते हुए जा रही थी। इससे यात्रा का समय भी लंबा लग रहा था और किराया भी ज्यादा लग रहा था। लेकिन अब अनुमति मिलने के बाद रोडवेज और यात्रियों दोनों को ही आराम मिलेगा। उत्तराखंड रोडवेज की कोशिश है कि आज से ही कम से कम हर डिपो से 2 से 3 बसें दिल्ली के लिए रवाना की जाए। कुल मिलाकर कहें तो अब आपको उत्तराखंड से दिल्ली हरियाणा होते हुए नहीं बल्कि यूपी के रास्ते ही होते हुए जाना पड़ेगा। इससे आपका समय भी बचेगा और किराया भी कम लगेगा।

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, चार धाम यात्रा पर 28 जुलाई तक रोक
यात्रियों का रेस्पांस भी अच्छा रहा, इसे देखते हुए इस रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। तीर्थनगरी ऋषिकेश चारधाम यात्रा का प्रवेशद्वार है। सामान्य दिनों में यहां से दिल्ली के लिए हर दिन 35 बसों का संचालन होता है। पिछले साल कोविड की दस्तक के बाद कई महीनों तक रोडवेज बसों का संचालन बंद रहा था। बाद में जैसे-तैसे बसें फिर चलने लगी थीं, लेकिन मार्च 2021 में कोविड केस बढ़ने पर अंतरराज्यीय सीमाएं फिर बंद कर दी गईं। ऋषिकेश से दिल्ली रूट की बसें भी 7 मई को बंद कर दी गई थीं। यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड में कोरोना के केस कम होने पर यात्री इन राज्यों के बीच फिर से बस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। यात्रियों की मांग पर उत्तराखंड सरकार भी जल्द से जल्द दिल्ली के लिए बसों का संचालन शुरू करना चाहती थी, लेकिन यूपी ने अपनी सीमा में एंट्री की अनुमति नहीं दी। अब यूपी की तरफ से अनुमति मिलने के बाद अच्छी खबर सामने आई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home