image: 15 year old girl died in Tehri Garhwal

गढ़वाल: बकरी चराने गई बच्ची पर मौत बनकर टूटा बेकाबू वाहन, ड्राइवर की भी मौत

जौनपुर क्षेत्र के थत्यूड़ मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। 15 साल की बच्ची एक भीषण हादसे की शिकार हो गई।
Jul 12 2021 7:40PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से एक दुखद खबर है। यहां जौनपुर क्षेत्र के थत्यूड़ मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। 15 साल की बच्ची एक भीषण हादसे की शिकार हो गई। दरअसल थत्यूड़ बंगसील मोटर मार्ग पर 15 साल की बच्ची सीतू अपनी बकरियों को चराने गई थी। इसी बीच वहीं एक यूटिलिटी गांव ओंतड़ से शटरिंग लेकर थत्यूड़ आ रही थी। तेवा गांव के पास यूटिलिटी अचानक से अनियंत्रित हो गई,जिसने तीन बकरी और सीतु को टक्कर मार दी। इससे पूर्व किशोरी को उपचार मिल पाता उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा तीन बकरियां भी भी इस हादसे शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि घायल वाहन चालक सचेंद्र ने भी सीएमआई अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। थाना थत्यूड़ एसआई पिंकी तोमर ने बताया कि लगभग सोमवार सुबह 10:30 बजे यूटिलिटी गांव ओंतड़ से शटरिंग लेकर थत्यूड़ आ रही थी। इस दौरान यूटिलिटी अनियंत्रित हो गई। वाहन की टक्कर से तेवा गांव के पास बकरी चुगा रही सीतु उम्र 15 वर्ष पुत्री स्व. सबलू ग्राम तेवा गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण तुरंत पहुंचे और स्थानीय पुलिस व 108 को सूचना देकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ लाया गया।लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने सीतु को मृत घोषित कर दिया व गाड़ी चालक सचेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर देहरादून सीएमआई रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान चालक की भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: गंगा किनारे दारू पीकर हुड़दंग मचा रहे थे लड़के, पुलिस ने दिलाई गंगा की शपथ


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home