image: Truck hit Scooty in Rishikesh

उत्तराखंड में भीषण हादसा, ट्रक ने स्कूटी को रौंदा..नाबालिग बच्चे और बच्ची की मौत

सड़क संकरी होने के कारण स्कूटी चालक स्कूटी से नियंत्रण खो बैठा। स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई।
Jul 16 2021 8:16PM, Writer:Komal Negi

ऋषिकेश के आइडीपीएल पुलिस चौकी क्षेत्र के बीरपुर खुर्द में गुरुवार शाम एक डंपर के पिछले टायर के नीचे आकर स्कूटी सवार एक किशोर और किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उस को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और डंपर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार, घटना बीरपुर खुर्द वीरभद्र गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे हुई। पुलिस के मुताबिक, डंपर और स्कूटी दोनों एक ही दिशा में मुख्य मार्ग की ओर जा रहे थे। सड़क संकरी होने के कारण स्कूटी चालक स्कूटी से नियंत्रण खो बैठा। स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। स्कूटी सवार किशोर और किशोरी दोनों डंपर के टायर के नीचे आकर कुचल गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि किशोर की पहचान विकास (17 वर्ष) पुत्र हेमराज गौड़ चंद्रभागा बस्ती ऋषिकेश और किशोरी की पहचान मोनिका (16 वर्ष) पुत्री मनोज मंडल निवासी विश्वकर्मा चौक चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से डंपर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। दोनों शवों को एम्स की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 500 रुपये में पटवारी ने बेच दिया ईमान, रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home