उत्तराखंड: गंगा नदी के किनारे हुक्का पीकर हुड़दंग मचा रहे थे मनचले, पुलिस ने लिया एक्शन
ऐसी ही एक कार्रवाई ऋषिकेश में देखने को मिली। ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर फिर से एक शर्मनाक नजारा दिखा।
Jul 17 2021 7:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने हाल ही में मिशन मर्यादा चलाया जिसके तहत उन लोगों पर कार्यवाही की जा रही है जो देवपुर में आकर मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस की कोशिश है कि लोग देवभूमि में आए लेकिन अच्छा व्यवहार करें। मिशन मर्यादा के तहत पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। ऐसी ही एक कार्रवाई ऋषिकेश में देखने को मिली। ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर फिर से एक शर्मनाक नजारा दिखा। कुछ लोग ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर गंगा तट के पास हुक्का पी रहे थे। वह सिर्फ हुक्का ही नहीं पी रहे थे बल्कि हुड़दंग भी मचा रहे थे। ऐसे में पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि बाहरी राज्यों से पर्यटकों का देवभूमि में आना लगातार जारी है। देखने में आ रहा है कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं वह अपनी सीमाएं लांग रहे हैं। धार्मिक स्थलों पर होता शराब पी रहे हैं और हंगामे कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा नाम का एक विशेष अभियान चलाया है। दरअसल हाल ही में धर्म नगरी हरिद्वार से एक मामला सामने आया था. जहां कुछ लोग हरकी पैड़ी स्थित घंटाघर के पास गंगा किनारे बैठ कर हुक्का पी रहे हैं और हुड़दंग मचा रहे हैं. बताया गया कि इसके बाद जब स्थानीय तीर्थ-पुरोहितों ने रोका तो वे लोग रौब झाड़ने लगे. हालांकि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हरियाणा के 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया था.
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: पुलिस अफसर की वसूली वाला ऑडियो वायरल, SSP ने किया सस्पेंड