बड़ी खबर: उत्तराखंड में 27 जुलाई तक बढ़ाया जा सकता है कर्फ्यू
आज की बड़ी खबर ये है कि उत्तरांड में 27 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर
Jul 18 2021 11:23AM, Writer:Komal Negi
उत्तराकंड में कोरोनावायरस का असर भलेे ही कम हो रहा हो लेकिन अभी ये बीमारी पूरी तरह से ख्तम नहीं हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तराखंड में 27 जुलाई तक कर्फ्यू बढ़ाया जा सकता है। दरअसल सरकार किसी तरीके का रिस्क लेने के मूड में नहीं है। ऊपर से दुनियाभर में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि उत्तराखंड में अभी जो नियम हैं, वो आगे भी बरकरार रहेंगे। इसके अलावा नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाएगा। फिलहाल कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है और देखते हुए ही सरकार द्वारा कर्फ्यू में कई तरह की छूट दी गई है। सप्ताह में 6 दिन सुबह 8:00 से शाम 7:00 बजे तक बाजार खुल रहे हैं। 50 फीसदी क्षमता के साथ शॉपिंग मॉल भी खुल रहे हैं। आवश्यक सेवाएं 24 घंटे के लिए खुला हैं। इसके अलावा बाकी ऑफिस भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खुल रहे हैं। फिलहाल साफ है कि सरकार कर्फ्यू हटाने के लिए मूड में नहीं है। 20 जुलाई को सुबह 6:00 बजे उत्तराखंड में कर्फ्यू की अवधि खत्म हो रही है। ऐसे में सरकार फिलहाल कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। माना जा रहा है कि 27 जुलाई तक कर्फ्यू जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें - देहरादून: फर्जी कोरोना रिपोर्ट लेकर मसूरी जा रहे थे 50 से ज्यादा पर्यटक, पुलिस ने पकड़ी चालाकी