image: Stones fell from the mountain on Rishikesh-Badrinath highway

उत्तराखंड: तोताघाटी में बड़ा हादसा, चलती कार पर ऊपर से गिरे पत्थर..आप भी सावधान रहें

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तोताघाटी में एक स्विफ्ट कार के ऊपर पत्थर गिरे।
Jul 21 2021 3:10PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। में भारी बारिश के दौरान लोगों को कई तरह की मुसीबतों को झेलना पड़ रहा है। दरअसल मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है और इस वजह से कई जगह सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। पहाड़ों से सड़क पर पत्थर गिर सकते हैं। ऐसा ही एक नजारा है टिहरी जिले में देखने को मिला है। उत्तराखंड में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तोताघाटी में एक स्विफ्ट कार के ऊपर पत्थर गिरे। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार में कुल मिलाकर 3 लोग सवार थे। पत्थर गिरने से कार के अंदर मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। कार ऋषिकेश से श्रीनगर की तरफ जा रही थी। आपको बता दें कि तोता घाटी में लगातार पत्थर गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। 24 घंटे के बाद आज ही तोता घाटी वाहनों की आवाजाही के लिए खुली थी। इससे पहले कल भी नैनीताल से एक बड़ी खबर सामने आई थी। नैनीताल जिले में एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ कार से जा रहा था। इस दौरान पहाड़ से एक विशालकाय पत्थर कार पर आगरा। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कार की हालत कैसी हो गई है। पत्थर गिरने से मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी की हालत बेहद गंभीर है। महिला को गंभीर हालत में हल्द्वानी अस्पताल लाया गया है। आपको बता दें कि इस वक्त पहाड़ों में भारी बारिश का दौर चल रहा है। इस वजह से पत्थर गिरने और सड़कें अवरूद्ध होने की खबरें भी सामने आने लगी है। हमारी आप से अपील है कि बारिश के दौरान संभाल कर चले हैं और अपना ध्यान रखें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भूस्खलन से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद, सड़क पर आवाजाही ठप


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home