ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर देखते ही देखते सड़क पर आ गिरा पहाड़, सावधान रहें..देखिए वीडियो
देवप्रयाग के पास एक पहाड़ खिसक कर रोड पर आ गिरा। शुक्र है कि घटना के वक्त ट्रैफिक रुका हुआ था, वरना बड़ा हादसा हो जाता। वीडियो साभार- न्यूज हाईट डॉट कॉम
Jul 22 2021 4:50PM, Writer:Komal Negi
पहाड़ में लगातार जारी बारिश ने चमोली से लेकर चंपावत तक भारी तबाही मचाई है। नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। सड़कें टूट जाने की वजह से सैकड़ों गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। आपदा के डर से लोग सहमे हुए हैं। जगह-जगह से बारिश से पैदा हुई मुसीबत के खौफनाक वीडियो सामने आ रहे हैं। एक रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो टिहरी गढ़वाल से आया है। यहां देवप्रयाग के पास एक पहाड़ खिसक कर रोड पर आ गया। शुक्र है कि घटना के वक्त ट्रैफिक रुका हुआ था, वरना बड़ा हादसा हो जाता। देवप्रयाग के पास ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है। निर्माण कार्य के लिए सड़क पर वाहनों की आवाजाही अक्सर रोक दी जाती है। ये वीडियो उसी दौरान बनाया गया। निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार थमी हुई थी। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - बदरीनाथ धाम में किसने फैलाई नमाज़ पढ़े जाने की अफवाह? पुलिस ने किया खुलासा
रोड के दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लगी थी। वाहन चालक रोड खुलने का इंतजार कर रहे थे कि तभी पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा ढहकर सड़क पर आ गिरा। इस तरह की घटनाएं सिर्फ टिहरी ही नहीं, बल्कि दूसरे इलाकों में भी हो रही हैं। पिछले 5 दिनों से जारी बारिश की वजह से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी हैं। जगह-जगह रोड ब्लॉक हैं। वाहन चालक सड़कों पर फंसे हैं। लोनिवि की टीमें रास्ता खुलवाने के काम में जुटी हैं, लेकिन खराब मौसम के चलते काम में बाधा पैदा हो रही है। बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे कई जगह मलबा आने से बंद पड़ा हुआ है। गंगोत्री हाईवे नालूपानी के पास अवरुद्ध हो गया है। यहां मार्ग खोलने का कार्य प्रगति पर है। पौड़ी में बुआखाल-रामनगर हाईवे बोल्डर आने से पाबौ के बीच बंद हो गया है। कुमाऊं में पिथौरागढ़ हाईवे भी कई जगह बंद है। प्रदेश के कई इलाकों में आज गुरुवार को भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, पिथौरागढ़ और नैनीताल के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है। वीडियो साभार- न्यूज हाईट डॉट कॉम