image: Kotdwar police accused of killing a young man

गढ़वाल: पुलिस पर गंभीर आरोप, थाने में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, मचा हंगामा

पुलिस पर आरोप है कि एक युवक को थाने में पीट-पीटकर मार डाला...आप भी पढ़िए पूरी खबर
Jul 23 2021 4:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में पुलिस की वर्दी पर एक काला धब्बा लगा है, जिसे मिटाना पुलिस के लिए चुनौती है। ये खबर पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से आई है। आरोप है कि कोटद्वार के कालागढ़ में पुलिस ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। जी हां युवक के परिजनों का आरोप है कि थाने में पिटाई के बाद उक्त युवक की मौत हुई है। शुक्रवार की सुबह परिजन थाने के बाहर पहुंचे और शव को रख कर हंगामा किया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कॉर्बेट रिजर्व की झरना रेंज की एक चौकी से एक राइफल गायब हो गई थी। वन विभाग द्वारा इस बात की खबर कालागढ़ पुलिस को दी गई। आरोप है कि पुलिस ने एक युवक से शक के आधार पर थाने ले जाकर पूछताछ की। जिस युवक से पूछताछ की गई वो पूर्व में वन विभाग में नियुक्त फायर वाचर है। वन विभाग ने युवक पर राइफल चोरी का आरोप लगाकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि युवक को थाने में बेरहमी से पीटा गया। युवक की मृत्यु के बाद हंगामा मचा है। परिजनों ने पुलिस एवं वन विभाग पर बेवजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की। मौके पर गुस्साई भीड़ थाना परिसर के अंदर पहुंच गई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मारपीट के चलते ग्रामीण की हालत बिगड़ी थी। रात में उपचार के लिए बिजनौर ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: इलाज न मिलने से पत्नी और कोख में पल रहे जुड़वा की मौत, धरने पर बैठा पति


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home