image: Kanvadiya entry in haridwar

उत्तराखंड में बैन के बावजूद घुस गए कांवड़िए, पुलिस ने लिया एक्शन

हरिद्वार की सीमाओं पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती और सख्त चेकिंग के बीच गंगाजल लेने हरिद्वार घुस गए 14 कांवड़िए।
Jul 26 2021 8:07PM, Writer:Komal Negi

कांवड़ यात्रा के रद्द होने के बावजूद भी उत्तराखंड में कांवड़िए भेष बदल कर और पुलिस को चकमा देकर हरिद्वार में घुसने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में हरिद्वार पुलिस ने 14 कावड़ यात्रियों को हर की पैड़ी में गंगाजल लेते हुए पकड़ लिया। ऐसे में पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के ऊपर भी यह एक बड़ा सवाल है। पुलिस एक ओर दावा कर रही है कि हरिद्वार सीमा पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है ताकि बाहरी राज्यों से कोई भी कांवड़ यात्री हरिद्वार न घुस सके मगर इसके बावजूद भी हरिद्वार की सीमा को पार कर यूपी और हरियाणा से कांवड़ यात्री हरिद्वार में गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड सरकार द्वारा यात्रा पर रोक लगाने के बावजूद भी हरिद्वार जिले में भारी संख्या में कांवड़ यात्री गंगाजल लेने के लिए घुस रहे हैं। इसके बाद हरिद्वार पुलिस द्वारा सीमा पर की जा रही सख्ती पर भी तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने जब मामले की जांच-पड़ताल की तो यह सामने आया कि कांवड़िए भेष बदलकर हरिद्वार पहुंचे और वहां पर उन्होंने हर की पैड़ी पर कांवड़ियों के कपड़े पहन लिए जिसके बाद पुलिस ने उनको पकड़ लिया। पुलिस ने 14 कांवड़ियों को अपनी हिरासत में ले लिया है और अब उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बदरीनाथ धाम को बदरूद्दीन का स्थान बताने वाले मौलाना ने माफी मांगी, देखिए वीडियो
हरिद्वार में पकड़े जाने के बाद कांवड़िए सूरज कुमार, बृजमोहन यादव, अंशुल सिंह समेत 14 लोगों ने बताया कि उनको हरिद्वार में कांवड़ मेले कि आयोजन पर प्रतिबंध की जानकारी नहीं थी जिसके बाद वे सभी लोग हरिद्वार में गंगा जल लेने पहुंचे थे। बता दें कि उन्होंने दुकानदार से कपड़े लिए और हर की पैड़ी पर कपड़े बदले जिसके बाद लोगों ने पुलिस में इसकी शिकायत की। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही उन सभी ने यह तय किया था कि उनको हरिद्वार जल लेने आना है और वह छोटे ट्रक के द्वारा हरिद्वार पहुंचे थे मगर हरिद्वार सीमा पर पुलिस द्वारा चेकिंग नहीं की गई। पुलिस का कहना है कि नारसन बॉर्डर समेत हरिद्वार के सभी बॉर्डर पर 900 से भी अधिक पुलिसकर्मियों की फोर्स तैनात की गई है और इसके साथ पीएसी भी लगाई गई है मगर इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा लापरवाही की जा रही है। हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल कृष्णराज का कहना है कि हरिद्वार की सभी सीमाओं पर पुलिस सख्त चेकिंग कर रही है मगर उसके बावजूद भी अगर कोई कांवड़ यात्री पुलिस को चकमा दे कर हरिद्वार में घुसने की कोशिश करता है तो ऐसे कांवड़ियों पर नियमों के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home