उत्तराखंड: 14 साल की उम्र में ही एक्टर बन गया निर्मल भट्ट, बड़े प्रोजेक्ट में मिल गया काम
14 साल के निर्मल ओलंपिक के लिए बने एक विज्ञापन में नजर आ रहे हैं, इस विज्ञापन के लिए उन्हें खूब तारीफें मिल रही हैं।
Jul 27 2021 4:58PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में होनहारों की कमी नहीं है, बस जरूरत है तो इनके हुनर को निखारने और उन्हें मंच प्रदान करने की। अब चंपावत के रहने वाले 14 वर्षीय निर्मल भट्ट को ही देख लें, जिस उम्र में ज्यादातर बच्चे जिंदगी का ककहरा सीख रहे होते हैं, उस उम्र में निर्मल बॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं। हाल में निर्मल ओलंपिक के लिए बने एक विज्ञापन में नजर आए। इस विज्ञापन के लिए निर्मल को खूब तारीफें मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। निर्मल बालातड़ी के जमलेक क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन दिनों वो थंब्स-अप के ऐड में नजर आ हे हैं। इस ऐड में पहलवान बजरंग पूनिया की लाइफ जर्नी दिखाई गई है। बजरंग पूनिया के बचपन के रोल में जो ऑर्टिस्ट दिख रहा है, वो अपने निर्मल हैं। विज्ञापन का निर्माण ओलंपिक को ध्यान में रखकर किया गया है। थंब्स-अप ने इस ऐड को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी की बेटी इदित्री ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, ओलंपिक के लिए बनी भारतीय टीम की डिजायनर
विज्ञापन का डायरेक्शन शशांक चतुर्वेदी ने किया है, जो कि बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं। ऐड को दिग्गज स्टार और गोरखपुर सांसद रवि किशन ने अपनी आवाज दी है। निर्मल भट्ट दिल्ली में 9वीं कक्षा में पढ़ते हैं। पहाड़ से उन्हें हमेशा से प्यार रहा है। अंग्रेजी और हिंदी के साथ वो कुमाऊंनी भी अच्छी बोल लेते हैं। वो बचपन से ही कलाकार बनना चाहते हैं, इसलिए थिएटर से भी जुड़े हुए हैं। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय यानी एनएसडी दिल्ली से तीन बार एक्टिंग वर्कशॉप भी कर चुके हैं। निर्मल के पिता हरीश भट्ट कहते हैं कि एक्टिंग के लिए उनके बेटे में जुनून है। वो बेटे के सपने को साकार होता देखना चाहते हैं। निर्मल बताते हैं कि बड़े ऐड में ब्रेक मिलना उनके लिए बेहद यादगार लम्हा रहा। उन्होंने इसके लिए आगरा में तीन दिन तक शूटिंग की। थंब्स-अप के इस ऐड को यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।