image: Former Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat can get big responsibility

उत्तराखंड के पूर्व CM त्रिवेंद्र को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी से हुई मुलाकात

मार्च में त्रिवेंद्र सिंह रावत को अचानक मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था, इसकी कसक उनके दिल में हमेशा बनी रही। अब बीजेपी उन्हें संगठन में अहम जिम्मेदारी देने जा रही है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Aug 3 2021 11:00AM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। अगले साल की शुरुआत में यूपी और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को यूपी का चुनाव प्रभारी बनाया जा सकता है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के सियासी तजुर्बे का इस्तेमाल बीजेपी संगठन में करने की तैयारी कर रही है, वो पहले भी यूपी में चुनाव सह प्रभारी का दायित्व निभा चुके हैं। पूर्व सीएम की प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से हुई मुलाकात के बाद इस तरह की चर्चाओं को बल मिला है। मार्च में त्रिवेंद्र सिंह रावत को अचानक मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था, इसकी कसक उनके दिल में हमेशा बनी रही। कुछ दिन पहले जब केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो माना जा रहा था कि उन्हें मंत्री पद देकर उनकी नाराजगी दूर की जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी जगह नैनीताल के सांसद अजय भट्ट मोदी टीम में शामिल हो गए। अब पार्टी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने वाली है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - ओलंपिक: हॉकी वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम से हारा भारत, ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद बरकरार
सोमवार को पीएम और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने इसे महज शिष्टाचार भेंट बताया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने उनसे राज्य के राजनीतिक हालात और अन्य विषयों की जानकारी ली। उन्होंने पीएम को केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें 15 अगस्त के बाद फिर दिल्ली आने को कहा है। पूर्व सीएम भले ही इसे महज शिष्टाचार भेंट बता रहे हों, लेकिन सूत्रों की मानें तो त्रिवेंद्र को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाने की तैयारी है। इससे पहले त्रिवेंद्र यूपी के अलावा झारखंड में भी प्रदेश प्रभारी की भूमिका निभा चुके हैं। 15 अगस्त के बाद उन्हें एक बार फिर दिल्ली आने का न्योता मिला है। पीएम और केंद्रीय गृहमंत्री से हुई मुलाकातों के बाद इस तरह की चर्चाएं जोर पकड़ गई हैं, कि बीजेपी उन्हें संगठन में अहम जिम्मेदारी सौंपने जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home