image: Crocodile came to maya vihar colony Haridwar

उत्तराखंड: माया विहार कॉलोनी में कार के नीचे आराम फरमा था मगरमच्छ, पता चलने पर मचा हड़कंप

लगातार जारी बारिश के बीच जगह-जगह सांप और अजगर निकल रहे हैं. ऐसे में मगरमच्छों का आबादी क्षेत्रों में आना शुरू हो गया है
Aug 4 2021 5:08PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल

मगरमच्छ का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर यही मगरमच्छ आपके सामने अचानक आ जाए तो आपको कैसा लगेगा। उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है। लगातार जारी बारिश के बीच जगह-जगह सांप और अजगर निकल रहे हैं. ऐसे में मगरमच्छों का आबादी क्षेत्रों में आना शुरू हो गया है, ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जिले की माया विहार कॉलोनी जगजीतपुर से सामने आया है. जहाँ सोमवार देर रात को एक मगरमच्छ कॉलोनी में घुस आया और गाड़ी के नीचे लेट गया. जैसे ही घरवालों की नजर उस पर पड़ी उनके होश उड़ गए. गनीमत रहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और वन प्रभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को गंगा में छोड़ दिया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दरगाह के पूर्व प्रबंधक की आलमारी से पाकिस्तानी नोट बरामद, शुरू हुई जांच
दरसल, हरिद्वार में इन दिनों बारिश के कारण कई बार मगरमच्छ को रिहायशी इलाकों में देखा जा चुका है लेकिन ताजा मामला हरिद्वार के माया विहार कॉलोनी जगजीतपुर का है जहां कल देर रात एक घर में मगरमच्छ घुस गया और गाड़ी के नीचे जाकर बैठ गया गाड़ी के नीचे मगरमच्छ को लेटा देख घरवालों के होश उड़ गए, गए उन्होंने तुरंत मामले की सूचना वन विभाग को दी सूचना मिलने के 15 मिनट बाद ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर गंगा नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया . हरिद्वार रेंज के रेंजर डीपी नौटियाल ने बताया कि इन दिनों बारिश होने के कारण मगरमच्छ रिहायशी इलाकों की ओर आ जाते हैं, और पिछले कुछ दिनों से लगातार इस क्षेत्र में मगरमच्छ निकल रहे हैं.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home