गढ़वाल में भीषण हादसा..गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की दर्दनाक मौत
हादसे में चालक के अलावा अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पढ़िए पूरी खबर-
Aug 5 2021 10:05AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
पहाड़ों पर बरसात के कारण सड़कों की हालत चरमराई हुई है और यही वजह है कि आए दिन प्रदेश के बेकसूर लोग गंभीर सड़क हादसों का शिकार होकर अपनी जान गंवा रहे हैं। चमोली में भी कुछ ऐसा ही हुआ। चमोली में नारायणबगड़-परखाल-डूंगरी मोटर मार्ग पर भी एक लोडर वाहन खाई में गिर जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य सवार घायल हो गया। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ ले जाया गया जहां उनकी गंभीर परिस्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बारे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हादसा नारायणबगड़-परखाल-डूंगरी मोटर मार्ग पर रैंगांव के समीप ताबलोड़ बैंड के पास का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार लोडर में चालक 55 वर्षीय सुरेशानंद भारद्वाज और अन्य वाहन सवार गोविंद सिंह निवासी उधमसिंह नगर सवार थे। तभी अचानक कि रैंगांव के पास लोडर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस को इस बारे में सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत ही दोनों को 108 एंबुलेंस के जरिए नारायणबगड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर वाहन चालक सुरेशानंद भारद्वाज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य वाहन सवार गोविंद सिंह की हालत गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल से दुखद खबर,,पति ने नदी में लगाई छलांग, पत्नी ने फंदा लगाकर दे दी जान