ओलंपिक में ऐतिहासिक जीत: 41 साल के बाद भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास
भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को 5-4 से हराते हुए कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है।
Aug 5 2021 10:39AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए 41 साल बाद ओलंपिक में पदक हासिल कर लिया है। भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को 5-4 से हराते हुए कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। भारत की तरफ से सिमरनजीत सिंह ने दो जबकि रुपिंदर, हार्दिक और हरमनप्रीत ने एक-एक गोल दागे।जर्मनी के खिलाफ मुकाबले में 1-3 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और 5-4 से मुकाबला अपने नाम किया। भारत ने ओलंपिक हॉकी में आखिरी स्वर्ण पदक 1980 में मॉस्को में जीता था. तब से भारत को हॉकी में पदक के इंतज़ार था जिसे मौजूदा हॉकी टीम ने ख़त्म कर दिया। मैच की शुरुआत में कुछ पीछे रहने के बाद भारत ने पूरे मैच में अपनी बढ़त बनाए रखी। दोनों टीमों के बीच चले इस रोमांचक मैच में आखिर तक भारत ने बेहतरीन बचाव करते हुए जीत हासिल कर ली। आखिरी के पांच मिनट में जर्मनी को एक और पैनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने शानदार बचाव किया। जर्मनी को कुल 10 पैनल्टी कॉर्नर मिले हैं लेकिन उसमें वो एक ही गोल कर पाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने लिखा, “ऐतिहासिक! एक ऐसा दिन जो हर भारतीय की याद में अंकित हो जाएगा. कांस्य पद घर लाने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. इस उपलब्धि ने, पूरे देश, खासकर कि हमारे युवाओं में उत्साह भर दिया है. भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है।
यह भी पढ़ें - ओलंपिक में भारत का एक और मेडल पक्का, कुश्ती के फ़ाइनल में पहुंचे रवि..गोल्ड की उम्मीद