फिर से उत्तराखंड आ रहे हैं अरविंद केजरीवाल, कर्नल को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान
आम आदमी पार्टी इस बार कर्नल अजय कोठियाल को विधिवत रूप से अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है।
Aug 6 2021 3:26PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में चुनावी उठापटक के बीच पार्टियों में रस्साकशी का खेल जारी है। इस बार चुनाव बेहद रोमांचक होने वाले हैं क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने भी हैं उत्तराखंड चुनाव में ताल ठोकी है। उधर उत्तराखंड क्रांति दल खुद को मजबूत करने में जुटा हुआ है। माना जा रहा है कि इस बार के चुनाव बेहद रोमांचक हो सकते हैं। इस बीच खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 8 अगस्त को देहरादून आ सकते हैं। आपको याद होगा कि पिछली बार अरविंद केजरीवाल ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वायदा किया था। इस बार भी माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल कोई नया चुनावी दांव खेल सकते हैं। आम आदमी पार्टी की चुनावी रणनीति के तहत अरविंद केजरीवाल हर महीने उत्तराखंड आ रहे हैं और नई चुनावी घोषणा कर रहे हैं। इस बीच रविवार को उनका देहरादून आने का कार्यक्रम बन रहा है। माना जा रहा है कि इस बार कर्नल कोठियाल को लेकर भी बड़ा ऐलान होगा। आम आदमी पार्टी इस बार कर्नल अजय कोठियाल को विधिवत रूप से अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है। आपको बता दें कि पिछले महीने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रुड़की दौरे पर आए थे और कर्नल कोठियाल को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश किया था। कर्नल अजय कोठियाल भी उत्तराखंड में अलग-अलग तरह के अभियान चला रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी क्रम में अब पार्टी उन्हें विधिवत रूप से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर सकती है। इसी के साथ आम आदमी पार्टी चुनाव कार्यक्रमों की शुरुआत कर सकती है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बुआ-भतीजा मिलकर चला रहे थे सेक्स रैकेट, स्पा सेंटर की आड़ में जिस्म की सौदेबाजी