उत्तराखंड की 42 सड़कों के लिए मिले 615 करोड़, PM पर फोकस रही CM की पहली प्रेस कॉन्फ्रेस
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में चल रही योजनाओं की जानकारी दी।
Aug 6 2021 4:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अपनी पहली औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस सचिवालय मीडिया सेंटर में की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में चल रही योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने आज बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सड़कों में राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि मिली है। इसके अलावा सीएम धामी ने जानकारी दी कि 615 करोड़ रुपये 42 सड़कों के लिए केंद्र ने जारी किए हैं। उन्होने कहा कि पीएम मोदी के 7 साल में कई महत्वपूर्ण काम हुए हैं। आल वेदर रोड के तहत कई बड़े काम हुए है। 125 किलोमीटर रेलवे लाइन का काम प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों से केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से 615 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। सीएम ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद अदा किया
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मां बनने के लिए पत्नी ने कोर्ट में लगाई गुहार- ‘जेल में बंद है मेरा पति, उसे बेल दीजिए’