image: roadways bus fare will increase in uttarakhand

उत्तराखंड: रोडवेज, टैक्सी, विक्रम का किराया बढ़ने वाला है, जानिए कितना महंगा होगा सफर

कोरोना काल में पहले ही महंगाई से जूझ रही जनता पर अब महंगे किराए की मार पड़ने वाली है। परिवहन विभाग ने किराया और मालभाड़ा बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। आगे पढ़िए पूरी खबर
Aug 7 2021 7:02PM, Writer:Komal Negi

यात्रीगण कृपया ध्यान दें। उत्तराखंड में सफर महंगा होने वाला है। रोडवेज बसों के साथ-साथ टैक्सी-मैक्सी और ऑटो-विक्रम समेत हर तरह की परिवहन सेवा का मालभाड़ा बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। अगले सप्ताह तक इस प्रस्ताव को राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) को सौंपने की तैयारी है। मालभाड़ा बढ़ाने पर अंतिम फैसला एसटीए की बैठक में लिया जाएगा। इस तरह कोरोना काल में पहले ही महंगाई से जूझ रही जनता पर अब महंगे किराए की मार पड़ने वाली है। पेट्रोल-डीजल के दाम बेतहाशा बढ़े हैं। गाड़ियों के पार्ट्स महंगे हो गए हैं। यही वजह है कि जल्द ही निजी बस, रोडवेज बस, टैक्सी-मैक्सी, ऑटो और विक्रम का किराया और ट्रकों का मालभाड़ा बढ़ाने की कवायद की जा रही है। उत्तराखंड में फरवरी 2020 में किराया और मालभाड़ा बढ़ा था। इसके बाद कोरोना संकट शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: ओलंपिक हैट्रिक गर्ल वंदना के परिजनों से शर्मनाक हरकत, सख्त हुआ मानवाधिकार आयोग
कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी होने के बाद एसटीए अध्यक्ष एवं परिवहन आयुक्त ने किराया और मालभाड़ा के दोबारा निर्धारण के लिए समिति बनाई थी। समिति को बाजार में डीजल-पेट्रोल, वाहन पार्ट्स के दामों में हुई वृद्धि के अध्ययन के आधार पर प्रस्ताव बनाना था। अब प्रस्ताव बन गया है, जिसे जल्द ही एसटीए को सौंपने की तैयारी है। प्रदेश में अभी तक एंबुलेंस और ई-रिक्शा का किराया तय नहीं है। कोरोनाकाल में एंबुलेंस संचालकों ने किराये में खूब मनमानी की, लोगों से मनमाना पैसा वसूला। लगातार शिकायतें मिलने के बाद सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन को एंबुलेंस का किराया तय करना पड़ा था। भविष्य में ऐसा न हो, इसके लिए एसटीए की बैठक में एंबुलेंस ई-रिक्शा का किराया भी तय किया जाएगा। किराया और मालभाड़ा में बढ़ोतरी पर आखिरी फैसला राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में लिया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home