उत्तराखंड: SSP तृप्ति भट्ट ने किया थल की बाजार गीत पर जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो..आप भी देखिए
तेजतर्रार अफसर के रूप में मशहूर आईपीएस तृप्ति भट्ट को उत्तराखंड के लोकगीत पर प्रस्तुति देते देखना वाकई शानदार अनुभव है। आगे देखें वीडियो
Aug 8 2021 12:42PM, Writer:कोमल नेगी
थलकी बाजार...उत्तराखंड के लोकगायक बीके सामंत का गाया ये गीत जब भी कानों में पड़ता है तो कदम खुद ब खुद थिरकने लगते हैं। यूट्यूब पर लाखों बार देखा गया ये गीत कई रिकॉर्ड बना चुका है, लेकिन आज हम इस गीत की नहीं इस गीत के नए वीडियो की बात करेंगे। वीडियो को जो बात खास बनाती है, वो हैं टिहरी गढ़वाल की एसएसपी तृप्ति भट्ट। तेजतर्रार आईपीएस अफसर के रूप में मशहूर तृप्ति भट्ट ने हाल में एक कार्यक्रम के दौरान थलकी बाजार लोकगीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी। दबंग अफसर के रूप में पहचानी जाने वालीं आईपीएस तृप्ति भट्ट को उत्तराखंड के लोकगीत पर प्रस्तुति देते देखना वाकई शानदार अनुभव है। सोशल मीडिया पर उनकी प्रस्तुति वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए दुखद खबर, पहाड़ के टोली गांव का बेटा असम में शहीद
यहां आपको उत्तराखंड का गौरव बढ़ाने वाली आईपीएस तृप्ति भट्ट के बारे में कुछ और बातें बताते हैं। आईपीएस तृप्ति भट्ट एसडीआरएफ की कमांडेंट रही हैं। कोरोना काल में उन्होंने शानदार काम किए। मुसीबत में फंसे लोगों की मदद की, जिसके लिए उन्हें प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भारत को बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने वाले संस्थानों, परियोजनाओं और व्यक्तियों को दिया जाता है। आईपीएस तृप्ति भट्ट वर्तमान में टिहरी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हैं, अपने शानदार काम के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने पीड़ित पक्ष को धमकाने वाले एक एसएचओ और एसओ को निलंबित कर दिया था। वो जिले के पुलिस अधिकारियों और जवानों को फिटनेस के लिए जागरूक भी करती रही हैं। वीडियो साभार- हेवलवाणी