image: uttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 10 aug

अभी अभी: उत्तराखंड में आज 39 लोग कोरोना पॉजिटिव, 2 जिलों में आज एक भी मरीज नहीं

बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 39 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 41 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
Aug 10 2021 7:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण का असर भले ही कम हो रहा हो लेकिन फिर भी सावधान रहने की जरूरत है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 39 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 41 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। हम आप से सावधान रहने की अपील इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उत्तराखंड में अभी भी कुल मिलाकर 444 एक्टिव के बचे हुए हैं। अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 3,42,462 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं इनमें से 3,28,610 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। पूरे उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 7368 मरीजों की मौत इस संक्रमण की वजह से हुई है बीते चौबीस घंटो की बात करें तो बागेश्वर जिले से 03, चमोली जिले से 02, अल्मोड़ा जिले से 02, चंपावत जिले से 03, देहरादून जिले से 13, हरिद्वार जिले से 05, नैनीताल जिले से 02, रुद्रप्रयाग जिले से 02, पिथौरागढ़ जिले से 03, पौड़ी गढ़वाल जिले से 01और उत्तरकाशी जिले से 04 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। राहत की बात यह है कि उत्तराखंड के 2 जिले टिहरी और उधमसिंह नगर में बीते 24 घंटे में एक भी मरीज कोरोनावायरस संक्रमित नहीं मिला।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अगर आपका नाम नीरज या वंदना है तो गुड न्यूज है..फ्री में कीजिए रोपवे का सफर


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home