image: song of ips tripti bhatt viral

गढ़वाल: वायरल हुआ IPS तृप्ति का पुराना वीडियो, गीत सुनकर लोगों ने की खूब तारीफ..देखिए

आमतौर पर तृप्ति भट्ट की छवि एक तेजतर्रार महिला पुलिस अफसर की है। उन्हें मंच पर कुमाऊंगी गीत गाते देखना, वाकई सुखद अनुभव है। सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है। देखिए वीडियो
Aug 11 2021 3:06PM, Writer:Komal Negi

आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट इन दिनों अपने संस्कृति प्रेम को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने कुमाऊंनी लोकगीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब उनका एक और वीडियो सामने आया है। हालांकि ये वीडियो पुराना है लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट कुमाऊंनी गाना गा रहीं हैं, जिसे लोग काफी पंसद कर रहे हैं। स्टेज पर शानदार प्रस्तुति देने वाली आईपीएस तृप्ति भट्ट ने पहले ‘कैले बाजे मुरुलि’ सुनाया, फिर ‘बेडू पाको बारामासा’ की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक कई कुमाऊंनी गीत सुनाए, जिन्होंने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुति खत्म होने के बाद श्रोताओं ने ताली बजाकर आईपीएस तृप्ति भट्ट का हौसला बढ़ाया, उनकी तारीफ की। कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लोग खूब पसंद और शेयर कर रहे हैं। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - देहरादून: ‘प्यारी पहाड़न’ रेस्टोरेंट की प्रीति को आया PMO से फोन
आमतौर पर तृप्ति भट्ट की छवि एक तेजतर्रार महिला पुलिस अफसर की है। वो जनता के हित के लिए भ्रष्ट मातहतों के खिलाफ कार्रवाई करने से भी नहीं झिझकतीं। ऐसी कड़क अफसर के मन में भी उत्तराखंड और उसकी संस्कृति के लिए असीम प्रेम भरा है, और आईपीएस तृप्ति भट्ट देवभूमि के प्रति अपने प्रेम को जाहिर करने का मौका कभी नहीं छोड़तीं। बहुमुखी प्रतिभा की धनी इस पुलिस अफसर को मंच पर कुमाऊंगी गीत गाते देखना, वाकई सुखद अनुभव है। आईएएस तृप्ति भट्ट एसडीआरएफ की कमांडेंट भी रही हैं। कोरोना काल में उन्होंने हजारों जिंदगियां बचाईं, लोगों की मदद की। जिसके लिए उन्हें प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वर्तमान में आईपीएस तृप्ति भट्ट टिहरी जिले की एसएसपी के तौर पर सेवाएं दे रही हैं। नशे और अपराध के खिलाफ अभियान चला रही हैं। वो मूलरूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली हैं।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home