देहरादून में पहली बार दिखा दुर्लभ प्रजाति का दो मुँहा सांप, हैरान रह गए लोग..देखिए वीडियो
राजधानी देहरादून के विकासनगर-लांघा रोड की एक फैक्ट्री में बीती देर रात एक दुर्लभ प्रजाति का दो मुँहा सांप निकल आया
Aug 12 2021 4:16PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण जहरीले सांपों का अपने बिलों से बाहर निकलना लगातार जारी है। जंगलों से निकल कर सांप मानव बस्तियों की ओर आ रहे हैं जिस कारण लोगों के मन में सांपों को लेकर खौफ बैठ चुका है। बारिश के कारण वैसे तो राज्य के हर जिले में सांप निकलने की घटना बेहद आम है, हाल ही में राजधानी देहरादून के विकासनगर-लांघा रोड की एक फैक्ट्री में बीती देर रात एक दुर्लभ प्रजाति का दो मुँहा सांप निकल आया, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया वहीँ आनन-फानन में फैक्ट्री प्रबंधन ने चोहडपुर रेंज कर्मियों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद रेंज कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और सांप को रेस्क्यू किया गया तब जाकर लोगो ने थोड़ी राहत की सांस ली। लोगों की मानें तो उन्होंने ऐसा दुर्लभ प्रजाति का दो मुँहा सांप पहले कभी नहीं देखा वहीं, इस दुर्लभ सांप सुरक्षा को देखते हुए इसे मालसी डीयर पार्क देहरादून भेज दिया गया है जहाँ सांप का संरक्षण तो होगा साथ ही लोग आसानी से इस सांप को देख भी पायेंगे, चोहडपुर रेंज के रेंजर सिद्दीकी ने बताया की इस दुर्लभ प्रजाति के इस जहरीले सांप का नाम स्पेकटलेड कोबरा है, जो की लगभग ढाई फुट लंबा है.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अजगर ने घुरड़ को जिंदा निगला, पेट फाड़कर बाहर निकले सींग..देखते रह गए लोग