image: Electric department lineman shot dead in haridwar

उत्तराखंड: बिजली विभाग के लाइनमैन की बेरहमी से हत्या, ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम

बिजली विभाग के लाइनमैन की गोली मारकर बेरहमी हत्या जांच में जुटी पुलिस
Aug 13 2021 1:35PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल

लॉकडाउन के दौरान जिन मैदानी जिलों में शांति थी, वहां अनलॉक के बाद क्राइम रेट फिर से बढ़ने लगा है। यूपी से सटे हरिद्वार जिले में भी अपराध बढ़ रहे हैं हरिद्वार में बेखौफ बदमाशों का आतंक चरम पर है। रुड़की के भगवानपुर में गुरुवार की देर रात बेखौफ बदमाशों ने ड्यूटी से घर लौट रहे लाइनमैन की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद आरोपी फरार हो गए मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से लाइनमैन के परिवार में कोहराम मच गया वहीं मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे विधायक ममता राकेश ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया और पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर आरोपियों को जल्द पकड़े जाने की मांग की। चलिए अब आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। पुलिस से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय बालेश पुत्र सतीश कुमार रुड़की के लव्वा गांव का निवासी था और वह भगवानपुर बिजलीघर पर बतौर संविदा कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था, रोज की तरह गुरुवार को ड्यूटी खत्म करने के बाद वह भगवानपुर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव के लिए निकल गया जैसे ही वह गांव के रास्ते पर पहुंचा तो रास्ते में बदमाशों ने लाइनमैन के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी गोली लगते ही लाइनमैन खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा और कुछ देर में उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: जन्मदिन पर घर आई महेंद्र नेगी की लाश, दोस्तों के साथ नदी में मनाई थी आखिरी बर्थडे पार्टी
मौके पर मौजूद लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची..लाइनमैन की मौत की खबर पाकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। परिजनों समेत ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक बदमाश नहीं पकड़े जाते हैं तब तक शव को नहीं ले जाने दिया जाएगा, ग्रामीणों ने देहरादून से दिल्ली जाने वाली सड़क पूरी तरह से जाम कर दी जिसके बाद जाम की सूचना पर सीओ मंगलौर पंकज गैरोला भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस व ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हुई। आसपास के थानों की पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया बाद में किसी तरह से पुलिस कर्मीयो ने गांव वालों को समझकर जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं फिलहाल अभी तक लाइनमैन की हत्या की वजह पता नहीं लग पाई है पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home