उत्तराखंड: मसूरी जाने वाले लोग ध्यान दें, DM ने जारी की नई गाइडलाइन..2 मिनट में पढ़िए
देहरादून डीएम राजेश कुमार ने मसूरी जाने वालों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। पढ़िए पूरी गाइडलाइन
Aug 14 2021 2:01PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
अगर आप मसूरी जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। देहरादून डीएम राजेश कुमार ने मसूरी जाने वालों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। अब वीकेंड पर अब अधिकतम15000 पर्यटक ही मसूरी जा सकेंगे। दरअसल कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए डीएम द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। मसूरी जाने के लिए उन्हीं लोगों को परमीशन मिलेगी जिनके पास मसूरी में एडवांस होटल बुकिंग का साक्ष्य होगा। इसके अलावा स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। इसके साथ ही 72 घंटे पूर्व की RT-PCR नेगेटिव जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता भी होगी। वहीं जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मसूरी, सहस्त्रधारा , गुछुपानी में किसी भी व्यक्ति को तालाब, नदी, झरने में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि होटल व होमस्टे में उपलब्ध कमरों को देखते हैं पर्यटकों की अधिकतम संख्या तय की गई है। दरअसल देखने को मिल रहा था कि मसूरी में लागतार लोगों की भीड़ बढ़ रही थी। ऐसे में कोरोना फैलने का डर था। हालांकि कोरोना को देखते हुए मसूरी में पर्यटकों की संख्या नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कुछ सप्ताह पहले दिशानिर्देश जारी किए गए थे। इनमें से ज्यादातर नियम लागू हैं। अब कोरोना के मामले में कुछ कमी आने के बाद प्रशासन ने अधिकतम 15000 पर्यटकों को प्रवेश देने का फैसला लिया है। इससे पहले पर्यटकों की संख्या तय नहीं की गई थी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में सभी समूह के अधिकारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी।
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड में 16 अगस्त से खुलेंगे 6 से 8वीं तक के स्कूल, पढ़िए पूरी गाइडलाइन