उत्तराखंड पुलिस के इन जांबाजों को बधाई दें, 15 अगस्त को मिलेगा ‘राष्ट्रपति पुलिस पदक’
पुलिस विभाग में रहते हुए निष्ठा से अपनी ड्यूटी करने वाले इन पुलिसकर्मियों को हम बधाई देते हैं।
Aug 14 2021 7:40PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड पुलिस के लिए एक बार फिर से धर्म का मौका है। उत्तराखंड पुलिस के कुछ एग्जाम वासियों को 15 अगस्त के मौके पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा रहा है। पुलिस विभाग में रहते हुए निष्ठा से अपनी ड्यूटी करने वाले इन पुलिसकर्मियों को हम बधाई देते हैं। भारत के राष्ट्रपति द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर पर निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए “राष्ट्रपति का पुलिस पदक” एवं सराहनीय सेवाओं के लिए “पुलिस पदक” से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है।
ददन पाल, पुलिस अधीक्षक/सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी, रुद्रपुर
धीरेन्द्र गुंज्याल, पुलिस अधीक्षक सतर्कता मुख्यालय, देहरादून
वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक, मा0 मुख्यमंत्री सुरक्षा, उत्तराखण्ड, देहरादून
दिग्विजय सिंह परिहार,पुलिस उपाधीक्षक, संचार, पुलिस संचार मुख्यालय देहरादून
मोहन राम, उ0नि0 वि0श्रे0 एसपीआर हल्द्वानी
जई राम, मु0 आरक्षी वि0श्रे0 चालक, 46वीं वाहिनी पीएसी, रुद्रपुर
यह भी पढ़ें - देहरादून की ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में मचा धमाल, जब स्टेज पर आए डॉ. मशहूर गुलाटी