image: Arvind Kejriwal will come to Dehradun on August 17

17 अगस्त को देहरादून आएंगे अरविंद केजरीवाल, जानिए इस बार क्या होगा ऐलान

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 17 तारीख को दोबारा आएंगे देहरादून, सवाल है कि क्या इस बार वे फिर किसी नए चुनावी वादे के साथ आ रहे हैं?
Aug 15 2021 5:58PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड में आगामी चुनाव बेहद मजेदार होने वाले हैं। देखिए न, एक ओर भारतीय जनता पार्टी है जो कि लगातार जनता का दिल जीतने की कोशिश में जुटी है, कांग्रेस पार्टी दोबारा सत्ता में आने की जद्दोजहद कर रही है। वहीं इन दोनों पार्टियों के अलावा एक और पार्टी है जो कि इस बार कड़ी टक्कर देने मैदान में उतर चुकी है। जी हां, सही समझे आप, दिल्ली में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी अब उत्तराखंड में भी पूरी क्षमता से चुनाव लड़ रही है। आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का यह दावा है कि उत्तराखंड में इस बार जनता दोनों पार्टियों के जुमलों में न फंस कर आम आदमी पार्टी को पूर्ण समर्थन देगी। दिल्ली में फ्री बिजली की तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी फ्री बिजली की रणनीति अपनाते हुए आप रण में उतर चुकी है। केजरीवाल यह घोषणा कर चुके हैं कि दिल्ली मॉडल की तरह ही उत्तराखंड में भी विकास का वही मॉडल रहेगा। लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: CM धामी का बड़ा ऐलान, 10 और 12वीं के विद्यार्थियों को मिलेगा मुफ्त मोबाइल टैबलेट
उत्तराखंड में 300 यूनिट फ्री बिजली का चुनावी वादा करते हुए केजरीवाल सरकार प्रचार-प्रसार में जुट चुकी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आने वाली 17 तारीख को एक बार फिर से देहरादून में आ रहे हैं। ऐसे में सियासी गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। क्या उत्तराखंड के निवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली के बाद एक बार फिर से सीएम केजरीवाल कोई दूसरा चुनावी वादा करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल 17 अगस्त को देहरादून के विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनावों की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। बता दें कि बीते दिनों भी केजरीवाल देहरादून आए थे और उन्होंने यहां पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी और अब वे दोबारा देहरादून आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया है कि उनके शेड्यूल के हिसाब से इंतजाम कराए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी से जुड़े प्रमुख लोगों के साथ वे देहरादून में बैठक कर सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home