उत्तराखंड: नदी किनारे मिला होमगार्ड राकेश का शव, 27 जुलाई से थे लापता
उत्तराखंड के कुमाऊं की रामगंगा नदी के किनारे मिला होमगार्ड राकेश किरौला का शव, 27 जुलाई को नागाड़ गदेरे को पार करते वक्त बहने के बाद से हो रखे थे लापता-
Aug 17 2021 11:05AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड से आए दिन भारी बरसात के कारण होने वाले हादसों की बुरी खबरें सामने आ रही हैं। मूसलाधार बरसात के कारण उत्तराखंड में तमाम नदियां एवं नाले में उफान आ रखे हैं और उनका जलस्तर खतरे को आमंत्रण दे रहा है। कहीं पर पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं पर भूस्खलन हो रहा है। यह समझ लीजिए कि उत्तराखंड के पहाड़ों पर इन दिनों त्रासदी ने अपना अड्डा बना रखा है। ताजा मामला अल्मोड़ा से सामने आया है। अल्मोड़ा की रामगंगा नदी में हाल ही में होमगार्ड राकेश किरौला का शव प्राप्त हुआ है। बता दें कि होमगार्ड राकेश की खोजबीन बीते कई दिनों से की जा रही थी और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। आज उनका शव रामगंगा नदी के निकट बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बेकाबू बस ने मां- बेटे को कुचला, मां के पैर कटे, बेटे की हालत गंभीर..देखिए वीडियो
राकेश किरौला बीती 27 जुलाई को नागाड़ गदेरे को पार करते समय उस में बह गए थे। गदेरे का जलस्तर अधिक होने के कारण और पानी का बहाव तेज होने के कारण गदेरे को पार करते समय वे पानी की तेज धाराओं में बह गए और लापता हो गए। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया मगर उनका कुछ पता नहीं लग पाया। आज रामगंगा के पास से गुजर रहे कुछ खच्चर वालों ने उनके शव को किनारे पड़े हुए देखा तो उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने उनका शव नदी के किनारे से बरामद किया। पुलिस ने शव उनका परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उनकी मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में शोक की लहर छा गई है