image: Imran statement in Nainital Diksha murder case

उत्तराखंड: ऋषभ बनकर दीक्षा की हत्या करने वाला इमरान बोला- ‘ मुझे उससे पीछा छुड़ाना था’

नैनीताल के होम स्टे में दीक्षा मिश्रा की हत्या करने वाले इमरान ने आखिरकार खुलासा कर दिया है। आप भी पढ़िए
Aug 18 2021 6:16PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में एक हत्याकांड की बेहद चर्चा है। वो है नैनीताल के होटाल में दीक्षा मिश्रा की हत्या की गुत्थी। एक लड़की की लाश नग्नावस्था में होटल के बैड पर मिलती है, उसके बाद पता चलता है कि वो अपने बॉयफ्रैंड ऋषभ के साथ होटल आई थी। पड़ताल की तो सभी के होश उड़ गए क्योंकि वो ऋषभ नहीं बल्कि इमरान था। लड़की के मा और भाई के बयान सामने आए तो सभी के होश उड़ गए क्योंकि इमरान कबाड़ी का काम करता था। हत्यारे इमरान को अब पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए कई अहम जानकारियां दी है। दीक्षा और ऋषभ उर्फ इमरान एक साथ यानी लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। 15 और 16 अगस्त की दरम्यानी रात ऋषभ उर्फ इमरान और दीक्षा दोस्तों सहित नैनीताल घूमने आए। यहां होमस्टे के कमरा नंबर 307 में कमरा लिया गया। आग पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: लव जेहाद की शिकार हुई दीक्षा? होटल में मिली नग्न लाश..लड़के का नाम ऋषभ नहीं इमरान
रात को 1:55 पर दीक्षा मिश्रा की जन्मदिन की पार्टी की गई। इसके बाद उनके साथ आए हुए दोस्त दूसरे कमरे में चले गए। थोड़ी देर बाद ऋषभ उर्फ इमरान द्वारा दीक्षा की गला दबाकर हत्या कर दी गई और वह होटल से भाग गया। इसके बाद तो हड़कंप ही मच गया। पुलिस ने कई टीमें बनाई। गाजियाबाद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में ऋषभ उर्फ इमरान ने बताया कि पिछले दो ढाई महीनों से छोटी-छोटी बातों को लेकर उनके बीच में झगड़ा हो रहा था। 15 अगस्त की रात को भी उनके बीच कहासुनी हो गई। झगड़ा बढ़ा तो इमरान ने दीक्षा का गला दबाकर हत्या कर दी। इमरान ने कहा कि वह किसी तरह दीक्षा से पीछा छुड़ाना चाहता था पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home