image: Supply of fake mawa in Uttarakhand

उत्तराखंड में रक्षाबंधन से पहले ‘ज़हर’ की सप्लाई, 5 कुंतल नकली मावा जब्त..3 गिरफ्तार

रक्षाबंधन पर्व पर यूपी के मुज्जफरनगर से देहरादून ला रहे 550 किलो नकली मावे के साथ पुलिस ने 3 मिलावटखोरों को हिरासत में लिया, देहरादून की कई दुकानों में करने जा रहे थे सप्लाई
Aug 21 2021 3:39PM, Writer:anushka

त्योहारों का सीजन शुरू होने के साथ ही मिठाइयों के अंदर मिलावट करने वाले मिलावटखोरों का धंधा भी दिन दोगुना और रात चौगुना बढ़ जाता है। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर लोग इस बार जमकर मिठाइयां खरीद रहे हैं और ऐसे में मिठाइयों के अंदर मिलावट करने का अवसर मिलावट खोर आखिर कैसे छोड़ सकते हैं। हाल ही में पटेल नगर पुलिस और खाद्य विभाग की टीम में रक्षाबंधन के लिए देहरादून लाया जा रहा 550 किलो नकली मावा पकड़ लिया है। बता दें कि इस मिलावटी मावे को मिठाइयों की दुकान तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा था। देहरादून की दुकानों में नकली मावे की सप्लाई के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों से बरामद किया गया 550 किलो मावे की कीमत तकरीबन 1 लाख रुपए बताई जा रही है। यह मावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से देहरादून लाया जा रहा था। पटेल नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको बीते गुरुवार को गुप्त सूत्रों से यह सूचना मिली कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर भारी मात्रा में नकली मावा देहरादून लाया जा रहा है जिसके बाद पुलिस और खाद्य विभाग ने तुरंत ही एक्शन लिया। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में युवती को मार डाला, हत्या के बाद खाया जहर
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए और पटेल नगर पुलिस को कार्यवाही के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने लाल पुल के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करनी शुरू की। इस दौरान पुलिस ने एक इंडिको गाड़ी को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को 10 कट्टों में रखा हुआ 550 किलो मावा बरामद हुआ। पुलिस ने मुज्जफरनगर के तीनों आरोपियों गौरव, सुनील और नीरज को हिरासत में लिया और उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रक्षाबंधन त्योहार के चलते वे देहरादून में मिठाइयों की दुकान में यह नकली मावा सप्लाई के लिए ले जा रहे थे। उन्होंने बताया की मुजफ्फरपुर नगर में यह मिलावटी मावा तैयार किया जाता है और देहरादून में त्यौहार के कारण मावे की मांग बहुत अधिक होती है। बताया गया कि वे इस नकली मावे को कारगी चौक, बंजारावाला, क्लेमेंटाउन, हनुमान चौक इत्यादि क्षेत्रों में सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे। वहीं पुलिस ने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत तीनों आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मावे के सैंपल रुद्रपुर लैब में जांच के लिए भेज दिए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home