image: Pavandeep Rajan appointed brand ambassador of Uttarakhand

चंपावत के पवनदीप को बधाई, उत्तराखंड सरकार ने राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाया

इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार ने पवनदीप राजन को राज्य की कला, पर्यटन और संस्कृति का ब्रांड एंबेसडर में बनाया है।
Aug 25 2021 2:42PM, Writer:RajyaSameeksha Desk

इंडियन आइडल के विनर पवनदीप राजन ने आज मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें इंडियन आइडल का खिताब जीतने पर बधाई दी। इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार ने पवनदीप राजन को राज्य की कला, पर्यटन और संस्कृति का ब्रांड एंबेसडर में बनाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की है। पवनदीप राजन ने सीएम आवाज पर मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की है। जिसके बाद उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का ऐलान किया गया। पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर गायक हैं। पवनदीप राजन ने 2015 में रियलिटी शो 'द वॉइस इंडिया सीजन 1' भी जीता था। बहुमुखी प्रतिभा के धनी पवनदीप राजन अच्छे सिंगर तो हैं ही, इसके अलावा वो कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं। इंडियन आइडल बनते ही पवनदीप राजन पर तोहफों की बौछार हो रही हैं। 15 अगस्त को इंडियन आइडल के शानदार फिनाले में उन्हें 25 लाख रुपए की इनामी राशि और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार मिली थी।



यह भी पढ़ें - गढ़वाल: इन वादियों में बेहद खुश हैं वो दुर्लभ जानवर, जो अब दुनिया में काफी कम बचे हैं


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home