image: Uttarkashi District Development Officer Vimal Kumar arrested

बड़ी खबर: गढ़वाल में महिला से छेड़छाड़ का आरोपी जिला विकास अधिकारी गिरफ्तार

मामला उत्तरकाशी का है, जहां पुरोला विकासखंड में तैनात एक महिलाकर्मी से जिला विकास अधिकारी ने छेड़छाड़ की।
Aug 25 2021 5:02PM, Writer:RajyaSameeksha Desk

उत्तरकाशी जिले के विकास खण्ड पुरोला में मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्यरत महिला इंजीनियर से छेड़छाड़ के आरोप में उत्तरकाशी के जिला विकास अधिकारी विमल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी डीडीओ के खिलाफ यदि कोई अन्य शिकायत आई तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामला उत्तरकाशी का है, जहां पुरोला विकासखंड में तैनात एक महिलाकर्मी से जिला विकास अधिकारी ने छेड़छाड़ की। डीडीओ ने पीड़ित को लोनिवि के बंगले में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की। महिलाकर्मी ने आरोपी अफसर के खिलाफ पुरोला थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जिला विकास अधिकारी विमल कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर पुरोला क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला कर्मचारी ने बताया कि सोमवार शाम जिला विकास अधिकारी विमल कुमार उसे पुरोला बाजार में मिले थे।

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: जिला विकास अधिकारी पर शर्मनाक आरोप, महिला को बंगले में बुलाकर इज्जत से खिलवाड़
दोनों के बीच ट्रांसफर के मामले को लेकर बातचीत हुई। इसके बाद जिला विकास अधिकारी ने महिलाकर्मी को मंगलवार को लोनिवि गेस्ट हाउस में मिलने के लिए कहा। पीड़ित का कहना है कि जब वो गेस्ट हाउस पहुंची तो डीडीओ ने बीडीओ को कमरे से बाहर भेज दिया। इसके बाद डीडीओ ने उसके साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की। पीड़ित किसी तरह वहां से निकली और घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। मंगलवार की शाम महिला कर्मी ने पुरोला थाने में आरोपी डीडीओ के खिलाफ केस दर्ज कराया। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी डीडीओ विमल कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की धारा में केस दर्ज किया गया है। पुरोला के ग्रामीण आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं पूरे मामले को लेकर जिला विकास अधिकारी विमल कुमार ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं। वो किसी भी महिला कर्मचारी से नहीं मिले हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home