चमोली गढ़वाल में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जली दुकान, मची भगदड़..देखिए वीडियो
गोपेश्वर मार्ग पर स्थित एक मिठाई की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई..देखिए वीडियो
Aug 26 2021 5:34PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
चमोली जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां गोपेश्वर मार्ग पर स्थित एक मिठाई की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई, जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। किस तरह से बाजार में भगदड़ मची, इसका नजारा आप वीडियो मं देख सकते हैं। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि कोई पास जाकर बुझाने की जहमत नहीं उठा सका। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। मिली जानकारी के अनुसार चमोली मुख्य बाजार के होटल में अचानक आग लग गई जिससे आसपास के दुकानदारों और बाजार में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ भी सामान दुकानदार नहीं बचा सके। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर सर्विस के कर्मचारी पहुंचे लेकिन उनके पहुंचने से पहले सब कुछ जलकर राख हो चुका था। भीषण आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पत्नी के साथ बाजार घूम रहा था पति, अचानक आ गई गर्लफ्रैंड..जमकर हुई धुनाई