उत्तराखंड: तिदांग गांव के बेटे को दिल्ली AIIMS में मिला बड़ा पद, कई हस्तियों का किया है ऑपरेशन
डा. जेएस तितियाल अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में सेंटर फॉर आप्थलमिक साइंसेज के चीफ के तौर पर सेवाएं देंगे
Aug 27 2021 3:59PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल
उत्तराखंड के होनहार डा. जेएस तितियाल ने अपने ज्ञान और मेहनत की बदौलत एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। डा. जेएस तितियाल अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में सेंटर फॉर आप्थलमिक साइंसेज के चीफ के तौर पर सेवाएं देंगे, कुमाऊं के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है डा. जेएस तितियाल मूलरूप से उत्तराखंड के धारचूला क्षेत्र के दूरस्थ गांव तिदांग के रहने वाले हैं आपको बता दें की डा. तितियाल ने आंखों के इलाज से लेकर कॉर्निया ट्रांसप्लांट की नई विधि विकसित की है। करीब 10 साल पहले उन्होंने मृत व्यक्ति की आंख से लिए गए एक कॉर्निया को तीन अलग-अलग बीमारी से ग्रस्त लोगों की आंखों में ट्रांसप्लांट करने की विधि विकसित की थी। इस तरह की तमाम उपलब्धियों के लिए उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया है। मूलरूप से धारचूला क्षेत्र के दूरस्थ गांव तिदांग के रहने वाले डा. जेएस तितियाल ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई अपने गांव के ही स्कूल से हासिल की। उन्होंने इसके बाद एमएस आप्थोमोलॉजी की पढ़ाई लखनऊ में पूरी की है, पद्मश्री डा. जेएस तितियाल पूर्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, दलाई लामा समेत कई बड़ी हस्तियों का सफल ऑपरेशन कर चुके है। डॉ. तितियाल दो भाई हैं। उनके एक भाई सुशील तिवारी अस्पताल में आई सर्जन हैं। वहीं, दूसरे असिस्टेंड कमांडर हैं। दोनों डॉक्टर भाई अपने माता- पिता की स्मृति में पिछले सात-आठ सालों से मुफ्त में नेत्र शिविर लगाकर सीमांत के लोगो को राहत पहुंचा रहे हैं। साथ ही वह देश-दुनिया में तमाम महत्वपूर्ण पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: CM धामी ने सदन में की 10 बड़ी घोषणाएं..भू-कानून के लिए खास ऐलान