गढ़वाल में ऐसी जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं, 4 Km खड़ी चढ़ाई तक पहुंचाया पानी..बनाया कीर्तिमान
आज हम आपको उस काम के बारे में बता रहे हैं, जिसे टिहरी गढ़वाल की जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कर दिखाया।
Aug 29 2021 6:01PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल
जनप्रतिनिधि...यानी जनता की परेशानियों से खुद की परेशानी समझने वाला और महसूस करने वाला। भले ही आज जनप्रतिनिधियों पर कई सवाल खड़े होते हैं लेकिन ये भी सच है कि हमारे बीच कुछ ऐसे भी जन प्रतिनिधि हैं, जिन्हें काम से मतलब है। लोगों की परेशानियों का निवारण कैसे हो? इस बात को जो बखूबी समझे, वो ही जनप्रतिनिधि कहलाता है। आज हम आपको उस काम के बारे में बता रहे हैं, जिसे टिहरी गढ़वाल की जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कर दिखाया। आपको बता दें कि यहां गजा क्षेत्र के प्रसिद्ध घंटाकर्ण मंदिर स्थानीय श्रद्धालुओं ही नहीं बल्कि विभिन्न देश विदेश से आने वाले भक्तों के लिए अलौकिक आस्था का प्रतीक हैं। घंटाकर्ण देवता को भगवान बदरीनाथ का रक्षक भी कहा जाता है। लेकिन विकट भौगोलिक परिस्थिति के चलते मंदिर तक पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं है। आपको बता दें की घंडियाल देवता मंदिर समुद्र तल से 8000हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। अत्यधिक ऊंचाई पर स्थित होने के कारण मंदिर में पेयजल की समस्या बनी रहती थी जिससे श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और मंदिर में जलापूर्ति के लिए खच्चरों का सहारा लेना पड़ता था, जो की समय और आर्थिकी की दृष्टि से बहुत ज्यादा था। ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने मंदिर तक पानी पहुंचाने की ठान ली। कहते हैं कि जहां चाह, वहां राह...सोना सजवाण ने ये कर भी दिखाया...आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - पहाड़ का पौष्टिक आहार: प्रोटीन का जबरदस्त सोर्स है भट्ट, कई बीमारियों का जड़ से मिटा दे
जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण के विशेष प्रयास से करीब आठ हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित घंडियाल डांडा में भगवान घंटाकर्ण मंदिर में सोलर पंपिंग से पानी पहुंच गया है। ये वास्तव में किसी कीर्तिमान से कम नहीं। मंदिर में इतने सालों बाद पेयजल आपूर्ति होने पर मंदिर समिति के सदस्यों और भक्तों ने खुशी जताते हुए उनका आभार जताया है। अत्यधिक ऊंचाई पर स्थित होने के कारण पेयजल की समस्या बनी रहती थी लेकिन सोना सजवाण के अथक प्रयास से अब घंटाकर्ण मंदिर की राह श्रद्धालुओं के लिए आसान हो गयी है। वही आपको बता दें की पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और क्षेत्रीय विधायक और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयास से मंदिर तक सड़क मार्ग बनाने की स्वीकृति भी मिल चुकी है। आने वाले दिनों में आम श्रद्धालु जो पैदल नहीं चल सकते है, वो भी घंटाकर्ण मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद ले सकेंगे।