देहरादून से ऋषिकेश-गढ़वाल जाने वालों के लिए राहत, रानीपोखरी में बनने वाला है नया मार्ग
एक हफ्ते के अंदर वैकल्पिक मार्ग यानि की रानीपोखरी में कॉजवे बनाकर यातायात सुचारु कर दिया जाएगा साथ ही पांच महीने के भीतर रानीपोखरी में जाखन नदी पर नया मोटर पुल तैयार कर दिया जाएगा
Sep 1 2021 10:51AM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल
उत्तराखंड के देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं, बीते दिन बृहस्पतिवार की रात को भारी बारिश होने के कारण जाखन नदी उफान पर आ गई थी। नदी में पानी का वेग तेज होने के कारण सुबह 11 बजे रानीपोखरी में मोटरपुल का पिलर ढह गया। देखते ही देखते मोटर पुल का 20 मीटर का एक हिस्सा नदी में बह गया था इस पुल के टूटने से देहरादून-ऋषिकेश के बीच सफर करने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है. क्योंकि अब उन्हें देहरादून से ऋषिकेश जाने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ रहा है. वहीं ऋषिकेश से जौलीग्रांट एयरपोर्ट की दूरी भी 11 से 15 किमी ज्यादा हो गई है बता दें की सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर पहुंचकर पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच महीने के अंदर पुल का निर्माण कर दिया जाएगा और नियमों का सरलीकरण किया जायेगा
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बदरीनाथ हाईवे पर जल्द शुरू होगा सफर, तोताघाटी से आने वाली है राहत भरी खबर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर वैकल्पिक मार्ग यानि की रानीपोखरी में कॉजवे बनाकर यातायात सुचारु कर दिया जाएगा साथ ही पांच महीने के भीतर रानीपोखरी में जाखन नदी पर नया मोटर पुल तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयसीमा में पुल निर्माण के लिए सरकार टेंडर की प्रक्रिया में सरलीकरण के लिए शासनादेश जारी करने जा रही है। वहीं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शिवेंद्र अष्टवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह के भीतर जाखन नदी में ही सड़क बनाकर फिलहाल यातायात सुचारु करने के निर्देश दिए हैं साथ ही पुल के नीचे खनन को लेकर कांग्रेस ने जो सवाल खड़े किए थे, उस पर सीएम धामी ने कहा कि सबसे पहले तो इसकी जांच कराई जाएगी की ये पुल कब बना था और इसमें कौन सी कार्यदायी संस्था थी. अगर इसमें कुछ गड़बड़ी मिली तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.