उत्तराखंड: चलते चलते सड़क में समा गई बाइक, 8 महीने पहले हुआ था निर्माण..देखिए वीडियो
8 महीने पहले बनी सड़क हो गई स्वाहा, अचानक धंसी सड़क और गिर गई बाइक, हरिद्वार में ऐसे हो रहा है सड़क निर्माण कार्य
Sep 1 2021 12:07PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में नेताओं के झूठे वादों की तरह यहां की सड़कें भी टिक नहीं पाती हैं। नेता बड़े-बड़े वादे जरूर करते हैं मगर उन वादों की असलियत तो सबको पता ही होती है। ठीक इसी प्रकार उत्तराखंड में सड़कें तो बनती हैं मगर उन सड़कों की हकीकत कुछ दिनों के बाद ही दिखने लग जाती है।पहाड़ में विकास के नाम पर बन रही सड़कों का हाल बेहाल है। कहीं पर निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो कहीं पर कमीशनखोरी में अक्सर गुणवत्ता को अनदेखा कर दिया जाता है। इसका नतीजतन सड़कें उखड़ने लगती हैं। और इन सब का सीधा असर पड़ता है आम जनता के ऊपर। विकास के नाम पर चल रहे भद्दे मजाक का एक नमूना हरिद्वार में देखिए। उत्तराखंड में सड़कों का निर्माण की पोलपट्टी खुल गई है और इन साफ हो गया है कि हरिद्वार में सड़कों का निर्माण बेहद घटिया तरीके से किया जा रहा है। हरिद्वार जिले के ज्वालापुर में 8 महीने पहले ही सिंचाई विभाग ने एक सड़क का निर्माण किया था। 8 महीने में ही सड़क की सच्चाई सबके सामने आ गई है। इसी सड़क में एक बड़ा हादसा हो गया है और सड़क धंसने से चलती बाईक सड़क में समा गई है। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: गाड़ी चलाते चलाते आ गई नींद, शटर तोड़कर दुकान में घुसी कार
हरिद्वार के ज्वालापुर जटवारा पुल से लालपुल को जाने वाली नहर पटरी की सड़क का निर्माण हाल ही में सिंचाई विभाग में महिला 8 महीने पहले ही किया था।मगर 8 महीने के अंदर ही सड़क ने जवाब दे दिया है। सड़क पर हाल ही में एक बाइक सवार जा रहा था कि अचानक से सड़क धंस गई और बाइक सवार सीधा अपनी बाइक के साथ गड्ढे के अंदर गिर गया। भगवान का शुक्र है कि आसपास के लोगों ने हादसे को देख लिया और तुरंत ही बाइक सवार को गड्ढे से निकाला और उसके बाद उसकी बाइक को गड्ढे में से निकाला गया। बाइक सवार की किस्मत अच्छी थी कि वह बाल-बाल बच गया और एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद यह तो साफ हो गया कि हरिद्वार में सड़क निर्माण के काम पर जनता के साथ बेहूदा मजाक हो रहा है और जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है। हादसे के बाद संबंधितअधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।