उत्तराखंड: AAP का दावा, फ्री बिजली अभियान में 10 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
आम आदमी पार्टी का दावा, फ्री बिजली अभियान के तहत उत्तराखंड में दस लाख से अधिक लोगों ने कराया पंजीकरण
Sep 2 2021 6:41PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल
उत्तराखंड में चुनावी असर साफ देखने को मिल रहा है। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे उत्तराखंड में सभी पार्टियां जी- जान लगाकर लोगों का दिल जीतने की कोशिश में लगी हुई हैं वहीं आम आदमी पार्टी अब पूरे दमखम के साथ उत्तराखंड में चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटी है.बीती 11 जुलाई को पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड आए थे तब उन्होंने ऐलान किया कि उत्तराखंड में अगर सरकार बनती है तो 300 यूनिट तक वे फ्री बिजली देंगे जिसके बाद से आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में उन लोगों का रजिस्ट्रेशन करा रही है, जो मुफ्त में बिजली पाना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी के अनुसार बिजली अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। फ्री बिजली अभियान के तहत प्रदेश भर में दस लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की फिसली जुबान, मुख्यमंत्री धामी को बताया ‘पूर्व’ CM
आप ने इन रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को एक गारंटी कार्ड भी सौंपा है. आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में तीसरा विकल्प बनकर उभरने का दावा किया है, और कहीं न कहीं इन दावों में दम भी दिख रहा है। और अगर फ्री बिजली के लिए उन्होंने जो गारंटी कार्ड बांटे हैं उन पर 10,14,080 परिवारों के रजिस्ट्रेशन हो गए हैं. और ये आंकड़ा सही है तो 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी किंग मेकर की भूमिका निभाएगी। इस तरह उत्तराखंड में आगामी चुनावी महासंग्राम दिलचस्प होने जा रहा है। उत्तराखंड में आप जिस तरह पहाड़ से जुड़े हर मुद्दे को उठा रही है, उसे देखते हुए आप की मौजूदगी से साल 2022 के विधानसभा का रण दिलचस्प होने वाला है। आम आदमी पार्टी के रूप में प्रदेश की पॉलिटिकल पार्टियों के सामने अब एक बड़ी चुनौती होगी।