उत्तराखंड में आज 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज, एक मरीज की मौत
बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 30 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अभी भी उत्तराखंड में 390 एक्टिव केस बचे हुए हैं।
Sep 4 2021 7:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोनावायरस का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन फिर भी सावधान रहने की जरूरत है। आज यानी 4 सितंबर को उत्तराखंड में कुल मिलाकर 14 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 30 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अभी भी उत्तराखंड में 390 एक्टिव केस बचे हुए हैं। इसलिए हम आपसे कह रहे हैं कि सावधान रहें। बीते 24 घंटे में अच्छी खबर यह है कि उत्तराखंड के 9 जिलों से कोई केस सामने नहीं आए हैं. जो राहत की बात है इसके अलावा प्रदेश में सबसे ज्यादा देहरादून में 8, हरिद्वार में एक और नैनीताल एवं पौड़ी गढ़वाल में दो-दो मरीज मिले हैं. वहीँ अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 3,43,084 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इनमें से 3,29,251 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अभी तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 7,388 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
यह भी पढ़ें - बेतालघाट में आया कोरोना का डेल्टा वैरिएंट..वैक्सीन लेने के बाद भी दो मरीज मिले पॉजिटिव