हरिद्वार में आटा चक्की के पट्टे में फंसने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत
हरिद्वार में आटा चक्की के पट्टे पर फंसे 5 वर्ष के मासूम बच्चे को बचाने के चक्कर में 13 वर्षीय बच्ची भी आई चक्की की चपेट में, दोनों मासूमों की दर्दनाक मृत्यु-
Sep 5 2021 1:11PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
हरिद्वार जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। हरिद्वार जिले में आटा चक्की के पट्टे पर फंसने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों में से एक 13 वर्ष की मासूम बच्ची थी और 5 वर्ष का मासूम बच्चा था जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। हादसे के बाद से ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है और दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हादसा हरिद्वार के पिरान कलियर क्षेत्र का बताया जा रहा है। पिरान कलियर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटा मुरादनगर में एक व्यक्ति अपनी आटा चक्की पर पिसाई कर रहा था। पिसाई के दौरान वहां पर 13 साल की एक बच्ची और उसके साथ में 5 साल का एक मासूम भी आ गया। इसी दौरान छोटा मासूम चक्की के साथ छेड़खानी करने लगा और चक्की के पट्टे के साथ में लिपट गया। मासूम को बचाने के लिए 13 वर्ष की बच्ची ने अपनी जान दांव पर लगा दी और वह भी पट्टे के साथ घूमने लगी और दोनों बच्चों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। चक्की के मालिक ने आनन-फानन में ही चक्की को बंद किया मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दोनों मृतकों की जान जा चुकी थी। हादसे के बाद दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से ही दोनों मासूमों के परिजनों के आंसू थम नहीं रहे हैं और गांव में भी मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: छेड़खानी मामले की जांच करने पहुंची पुलिस, छात्रों पर वर्दी फाड़ने का आरोप