उत्तराखंड: 3 बच्चों की मां के सिर चढ़ा प्यार का बुखार..पति को छोड़कर प्रेमी के साथ हुई फरार
अल्मोड़ा में 10 साल छोटे प्रेमी के साथ भागी शादीशुदा महिला, पति और बच्चों ने दोनों को धर दबोचा। जानिए पूरा मामला-
Sep 5 2021 1:34PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
अल्मोड़ा में प्रेम का भूत एक औरत पर इस तरह सवार हुआ कि वह अपने तीन बच्चे और अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। वो तो महिला के पति और उसके तीनों बच्चों ने महिला को उसके प्रेमी के साथ धर दबोचा। महिला के पति ने आरोप लगाया है कि जब उसने महिला को उसके साथ वापस चलने के लिए कहा तो उसके प्रेमी ने उसके साथ में मारपीट की। महिला के पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया जा रहा है कि बिहार के सिवान जिले का रहने वाला 50 वर्षीय नंदू पिछले 35 वर्षों से अपने परिवार के साथ में अल्मोड़ा में रह रहा है। उसके साथ उसकी 40 वर्ष की पत्नी और उसके तीन बच्चे रहते हैं। सबसे बड़ी बेटी 19 साल की है और सबसे छोटा बेटा 13 साल का है। नंदू ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बीवी पिछले दिनों अपने प्रेमी 31 वर्षीय मोहम्मद दानिश के साथ फरार हो गई थी और तब से ही और उसके बच्चे मिलकर महिला की खोजबीन कर रहे थे।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार में आटा चक्की के पट्टे में फंसने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत
खोजबीन में उसको पता लगा कि उसकी पत्नी काशीपुर के मोहम्मद दानिश के साथ चितई इलाके में रह रही है। इसके बाद नंदू अपने बच्चों के साथ अपनी बीवी को वापस लाने पहुंचा। इससे पहले ही नंदू इस बात की सूचना पुलिस को दे चुका था। नंदू ने बताया कि जैसे ही उसने अपनी पत्नी से वापस घर चलने को कहा तो दानिश ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करनी शुरू कर दी और उसको जान से मारने की धमकी दी गई। इसी बीच पुलिस टीम वहां पर पहुंच गई और पुलिस ने दानिश को पकड़ लिया। नंदू ने मोहम्मद दानिश के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है और इसी के साथ पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार भी कर लिया है