image: Ruckus between husband and wife in Roorkee

उत्तराखंड: पत्नी को था पति पर शक, आधी रात को खुला राज..पत्नी ने बुला दी पुलिस

पति हर वक्त फोन से चिपका रहता था, पत्नी फोन मांगती तो युवक फोन छिपा लेता। इससे पत्नी का शक बढ़ता चला गया। वो समझ गई कि रात के वक्त पति अपनी गर्लफ्रेंड से बात करता है। आगे पढ़िए पूरी खबर
Sep 6 2021 4:18PM, Writer:Komal Negi

पति-पत्नी के बीच किसी तीसरे की एंट्री हो जाए तो बवाल मचना तय है। अब हरिद्वार में ही देख लें, जहां पत्नी को धोखा देकर गर्लफ्रेंड संग बतिया रहे पति को पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। होना तो ये चाहिए था कि पति अपनी पत्नी से माफी मांग लेता, लेकिन आरोपी युवक ने उल्टा पत्नी के साथ ही हाथापाई कर दी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ कर हवालात में डाल दिया। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। घटना रुड़की के गंगनहर क्षेत्र की है। जहां एक युवक की क्षेत्र में रहने वाली लड़की से दोस्ती है। पति हर वक्त फोन से चिपका रहता था, पत्नी फोन मांगती तो युवक फोन छिपा लेता। इससे पत्नी का शक बढ़ता चला गया। वो समझ गई कि रात के वक्त पति अपनी गर्लफ्रेंड से बात करता है। अब पति तो ये बात कभी मानता नहीं, इसलिए पत्नी ने उसे रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बेरहम पति ने प्रेमिका के लिए पत्नी को मार डाला, 4 साल का बेटा किसे कहेगा मां?
शनिवार रात युवक कमरे से बाहर निकल कर गर्लफ्रेंड से फोन पर बातें करने लगा। खूब प्यार भरी बातें हो रही थी। तभी पत्नी भी चुपके से उसके पीछे आकर खड़ी हो गई। युवक प्रेमिका संग बातों में इतना मशगूल था कि उसे पता ही नहीं चला की पत्नी पीछे आकर उसकी सारी बातें सुन रही है। पति को किसी और से बातें करते देख जब महिला से रहा नहीं गया तो उसने पति की करतूत पर चिल्लाना शुरू कर दिया। यह देखकर युवक सकपका गया। पहले तो उसने कई बहाने बनाए, पर जब पत्नी नहीं मानी तो उसने पत्नी की पिटाई कर दी। मारपीट में महिला घायल हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शांति भंग में चालान किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home