image: Col Kothiyal exposed corruption in Uttarakhand

उत्तराखंड में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा, कर्नल अजय कोठियाल को मिली चौकीदार की नौकरी

महिला एवं बाल विकास विभाग में ए स्क़वायर कम्पनी के जरिये नौकरी के लिए एप्लाई किया, तो उनको भी कम्पनी ने चौकीदार की नौकरी दे दी।
Sep 7 2021 1:34PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

आउटसोर्स कंपनी द्वारा बेरोजगारों के साथ किस तरह से छलावा किया जा रहा है, इसकी जीता जागता उदाहरण हम आपको बता रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज सचिवालय में अजय कोठियाल नियुक्ति लेने पहुंच गए। जी हां उत्तराखण्ड में आउटसोर्सिंग एजेंसियों से धड़ल्ले से अवैध नियुक्ति चल रही हैं। इसका खुलासा करने के लिए कर्नल अजय कोठियाल ने गजब की तरीका अपनाया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग में ए स्क़वायर कम्पनी के जरिये नौकरी के लिए एप्लाई किया, तो उनको भी कम्पनी ने चौकीदार की नौकरी दे दी। इसके लिए उन्होंने कम्पनी को 25 हजार रुपये चुकाए। ये पैसे निर्मल सेवा समिति के खाते में जमा किये गए। करनल कोठियाल बेरोजगारों के साथ उत्तराखंड सचिवालय पहुंचे। कर्नल कोठियाल ने कहा बेरोजगारों के साथ मजाक किया जा रहा है और उनसे उनका हक छीना जा रहा है। मजेदार बात यह है कि आउटसोर्स कंपनी ने कर्नल कोठियाल को चंपावत में गार्ड की नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर भेजा है। उन्होंने कहा कि मुझे चौकीदार की नौकरी दी है, अब में युवाओं के हक के लिए चौकीदार बनूंगा। कर्नल ने कहा कि बेरोजगारों के साथ नौकरी के नाम पर कमीशन खोरी और अवैध पैसा वसूला जा रहा है। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी स्कैम के बाद आप ने बीजेपी सरकार में आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा अवैध वसूली का खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें - हरदा का बड़ा चुनावी वादा, कहा -कांग्रेस सत्ता में आते ही युवाओं को देंगे बेरोजगारी भत्ता


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home