उत्तराखंड में आज 14 लोग कोरोना पॉजिटिव, 1 मौत..अभी भी कुल 371 लोग संक्रमित
बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 21 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अभी भी उत्तराखंड में 371 एक्टिव केस बचे हुए हैं।
Sep 7 2021 7:34PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल
उत्तराखंड में कोरोनावायरस का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन फिर भी सावधान रहने की जरूरत है। आज यानी मंगलवार 7 सितंबर को उत्तराखंड में कुल मिलाकर 14 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 21 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अभी भी उत्तराखंड में 371 एक्टिव केस बचे हुए हैं। इसलिए हम आपसे कह रहे हैं कि सावधान रहें। मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा देहरादून में 4, नैनीताल में 3, चंपावत में 2, चमोली, हरिद्वार, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और उधम सिंह नगर में एक-एक नया मरीज मिला है. बाकी अन्य जिलों से कोई केस सामने नहीं आया है, जो राहत की बात है. वहीँ अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 3,43,139 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इनमें से 3,29,327 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अभी तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 7,389 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल से मिला शुभ संकेत, कोरोना मुक्त हो गया ये जिला...अब 1 भी एक्टिव केस नहीं