image: Pritam Pawar joins BJP

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर, पूर्व मंत्री प्रीतम पंवार BJP में शामिल

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रीतम पंवार बीजेपी में शामिल हो गए हैं। चुनाव को लेकर भाजपा ने बड़ा दांव चला है।
Sep 8 2021 3:10PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी धीरे धीरे तेज हो रही हैं। सभी दल इस वक्त जोड़-तोड़ का गणित बिठाकर कद्दावर चेहरों को अपने खेमे में लाने की कोशिश में जुटे हैं। इस बीच विधानसभा चुनाव के रण से एक बड़ी खबर है। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रीतम पंवार बीजेपी में शामिल हो गए हैं। चुनाव को लेकर भाजपा ने बड़ा दांव चला है। आपको बता दें कि प्रीतम पंवार धनोल्टी के निर्दलीय विधायक रहे हैं। उन्होंने साल 2002 में उत्तराखंड क्रांति दल के टिकट पर पहली बार विधानसभा चुनाव जीता था। इसके बाद 2012 में वो चुनाव जीते। इसके अलावा प्रतीम पंवार विजय बहुगुणा और बाद में हरीश रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। प्रीतम पंवार को अपने खेमे में लाने की कांग्रेस भी कोशिश कर रही थी। इस खेल में बीजेपी बाज़ी मार गई। प्रीतम के बीजेपी में शामिल होनी की जानकारी खुद राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी पहले ही साझा कर चुके हैं। अनिल बलूनी ने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में किसी वरिष्ठ नेता के बीजेपी में शामिल होने की सूचना दी थी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड BJP के चुनाव प्रभारी बने जोशी, बंगाली अभिनेत्री और आरपी सिंह को भी बड़ी जिम्मेदारी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home