image: young man jumped from the Maithana bridge into the river

उत्तराखंड: युवक ने पुल से अलकनंदा नदी में लगाई छलांग, सर्च अभियान जारी

एक युवक ने चमोली के मैठाणा झूला पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा युवक की तलाश की जा रही है।
Sep 9 2021 5:03PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल

उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ मैठाणा झूला पुल से एक युवक ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही इस बात की खबर पुलिस को दी। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है युवक सैकोट गांव गांव का रहने वाला था, जिसने अज्ञात कारणों के चलते बुधवार को मैठाणा पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। ये नजारा देखकर वहां पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत ही सारी घटना की जानकारी पुलिस को दी घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर सर्च एवं रेसक्यू अभियान शुरू कर दिया। बता दें कि अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पानी के उफान में फंसे डिप्टी रेंजर समेत 10 लोग, किस्मत से बची सभी की जान


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home