उत्तराखंड: UKSSSC एकाउंटेंट, असिस्टेंट ऑडिटर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी..पढ़िए डिटेल
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड कैसे हासिल करना है, इसकी डिटेल नीचे देखें।
Sep 9 2021 6:12PM, Writer:Komal Negi
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक जरूरी खबर है। अगर आपने यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित होने वाली एकाउंटेंट और असिस्टेंट ऑडिटर भर्ती समेत अलग-अलग परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है तो अपना एडमिट कार्ड ले लें। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, अकाउंट्स ऑडिटर और एकाउंटेंट भर्ती समेत दूसरी परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वो यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है, ये भी बताते हैं। इसके लिए आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा। यहां जाकर ‘Download Admit Card of Assistant Accountant, Accounts Auditor and Assistant Review Officer. लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको विज्ञापन संख्या, मोबाइल नंबर, उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। बस आपको अपना एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड कर लेना है। भविष्य में उपयोग के लिए एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें। ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर विजिट करें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड रोजगार समाचार: लोक सेवा आयोग ने निकाली 154 रिक्त पदों पर भर्ती, यहां मिलेगी हर जानकारी