image: Misbehave with girl in auto in haldwani

देवभूमि को ये किसकी नज़र लगी? बीच बाजार चलते ऑटो में युवती से अश्लील हरकत

हल्द्वानी में ऑटो से बाजार जा रही युवती से एक युवक ने की छेड़छाड़ युवती के विरोध करने पर आरोपी मारपीट करने लगा।
Sep 10 2021 2:57PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल

पहाड़ में लड़कियों के साथ अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। घर हो या सड़क...लड़कियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। राह चलते मनचले लड़कियों संग छेड़छाड़ करते हैं, लड़की विरोध करती है तो उसे धमकाते हैं ताजा मामला हल्द्वानी का है, जहां ऑटो से बाजार जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है और जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी मारपीट करने लगा इसी बीच ऑटो चालक और वहाँ पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उसके खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने युवक का मेडिकल कराया तो वह नशे में पाया गया आगे पढ़िए-

यह भी पढ़ें - देहरादून: नौकरी के लिए दबाव बना रही थी युवती, जौलीग्रांट हॉस्पिटल के कर्मचारी ने हत्या कर दी
घटना हल्द्वानी के थाना मुखानी थाना क्षेत्र का है जहां युवती अपने मामा के घर से हल्द्वानी बाजार जा रही थी जिस ऑटो में युवती बैठी थी कुछ दूर जाने के बाद कुसुमखेड़ा के पास नशे में धुत्त एक युवक भी ऑटो में बैठ गया और युवती की साथ छेड़खानी करने लग गया युवक की आपत्तिजनक हरकतों को देखकर ऑटो चालक ने वाहन रोका और उसे नीचे उतरने को कहा इतने में युवक गुस्सा हो गया और मारपीट पर उतारू हो गया और इस बीच युवती उस ऑटो से उतर कर दूसरे ऑटो में बैठकर बाजार की तरफ जाने लगी लेकिन इस बीच युवक ने देख लिया और युवती को पकड़कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी वहीं ऑटो चालक व मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह युवती को बचाया और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया और पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी राजेन्द्र सामंत निवासी देवलचौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home