image: Joint checking campaign of Sub Collector Sandeep Kumar in Satpuli

गढ़वाल में ऐसे अधिकारी भी हैं: आम जनता से SDM बोले- मेरे नंबर पर बताएं अपनी परेशानी

उपजिलाधिकारी सतपुली के निर्देशन में चलाया गया संयुक्त चेकिंग अभियान
Sep 10 2021 6:35PM, Writer:इन्द्रजीत असवाल

आज सतपुली उपजिलाधिकारी संदीप कुमार के निर्देशन में परिवहन विभाग व पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे 100 से ज्यादा वाहनों की चैकिंग की गई जिसमें 31 वाहनों का चालान किया गया। आपको बता दें कि जब से सतपुली तहसील में उपजिलाधिकारी पद पर संदीप कुमार की ज्वाइनिंग हुई तो उनके द्वारा अनेकों मामलों में तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही की गई। उनके द्वारा नशे ,अवैध खनन सहित कई मामलो में कई कार्यवाही की गई है। हमसे निजी बातचीत में उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि यदि उनके क्षेत्र में कोई भी अनैतिक गैरकानूनी कार्य व कोई समस्या है तो उन्हें जनता सीधे संपर्क करें। वे हमेशा जनता के साथ खड़े मिलेंगे। अभी उपजिलाधिकारी संदीप कुमार के पास 4 तहसीलों का चार्ज है, समय की कमी के कारण शयद यदि उनसे संपर्क नही हो पाता है तो जनता उनको मैसेज से अपनी समस्या भेज सकती है। उनका नम्बर निम्न है +91 98377 16768
यह भी पढ़ें - अब देहरादून में प्लॉट-घर खरीदना हुआ सस्ता और आसान, MDDA खुद करेगा प्लॉटिंग


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home